Napoleon Movie Review in Hindi: तो फाइनली हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक Napoleon आज थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. अब जब फिल्म थियेटरों में आ चुकी है तो क्या ये उन उम्मीदों पर खरी उतरी है या नहीं? आइये देखते हैं.
Napoleon Movie Story in Hindi
‘नेपोलियन’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म की शुरुआत मैरी एंटोनेट के सिर काटने के साथ होती है जिसे नेपोलियन बोनापार्ट बड़ी लापरवाही से देखता है. नेपोलियन को लगता है की उसके सम्राट बनने में मैरी एंटोनेट ही सबसे बड़ी अड़चन है. वैसे फिल्म में नेपोलियन को तोपखाने के कमांडर से लेकर नेपोलियन प्रथम और उसके फ्रांस के सम्राट बनने तक की कहानी दिखाई गई है.
इस सफ़र की शुरुआत से ही वो कामयाब होता है और मात्र कुछ सालों में ही नेपोलियन जनरल पद हासिल कर लेता है. हालांकि काफी लोग हैं जो उससे नफरत करते हैं क्योंकि नेपोलियन सिकंदर और सीजर के नक्शेकदम पर चलता है और पूरी दुनिया जीतने कि क्षमता भी रखता है. फिल्म नेपोलियन के किरदार को काफी अच्छी तरह से प्रदर्शित करती है.
Read Also : Titanic फिल्म से जुड़ी 35 अनसुनी और रोचक बातें
Napoleon Movie Review in Hindi
नेपोलियन फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स
चलिए सबसे पहले इस फिल्म के कुछ पॉजिटिव या फिर प्लस पॉइंट्स के बारे में बात कर लेते हैं. लीड रोल में Joaquin Phoenix बेहद ही उम्दा लगे हैं. वैसे भी वो इससे पहले ऑस्कर जीत चुके हैं. इसी वजह से इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में उन्होंने नेपोलियन का किरदार काफी संजीदगी के साथ निभाया है. अपने लगभग हर सीन में वो परफेक्ट लगे हैं. इनके अलावा महारानी जोसेफिन के किरदार में Vanessa Kirby भी काफी बेहतर लगी हैं. इन सब के अलावा फिल्म में युद्ध के सीन्स भी काफी शानदार हैं. जाहिर सी बात है फिल्म पर काफी खर्चा जो किया है.
नेपोलियन फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स
खैर, इस फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो प्लस पॉइंट के हिसाब से नेगेटिव पॉइंट ज्यादा नजर आये हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नेपोलियन कि लाइफ के काफी सारे ऐसे पहलू हैं जिन्हें नजरअंदाज किया गया है. कई बार कहानी पूरी तरह समझ नहीं आती और इसे पूरी तरह से जानने के लिए आपको इन्टरनेट का सहारा लेना पड़ेगा.
यहाँ तक कि फिल्म कि शुरुआत में मैरी एंटोनेट का सर कटते हुए दिखाया है, दरअसल उसके बारे में लोगों को पता ही नहीं होता कि वो कौन है और उसे क्यों मारा गया? इतना ही नहीं बताया जाता है कि नेपोलियन ने टोटल 21 युद्ध लड़े थे लेकिन फिल्म में सिर्फ 6 युद्धों का ही उल्लेख किया गया है. अब फिल्म में युद्ध के कई सीन्स शानदार जरूर हैं लेकिन कुछ सीन्स ऐसे भी हैं जिन्हें बर्फीले पहाड़ पर शूट किया गया है और उस दौरान काफी धुंध होने कि वजह से स्क्रीन पूरी तरह से साफ़ नजर नहीं आती.
माना कि नेपोलियन के पूरे चरित्र और उसकी लाइफ को दिखाना एक फिल्म में नामुमकिन हैं लेकिन सिर्फ फिल्म देखने के बाद आप पूरी तरह से नेपोलियन को नहीं समझ पाएंगे. क्योंकि इसके लिए आपको इन्टरनेट या किताबों में पढ़ना पड़ेगा. यही वजह है की कुछ लोग इंटरवल से ही थियेटरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए.
Read Also : वो शापित फिल्म जिसे देखने वालों को आया हार्ट अटैक और शूटिंग में हुई 20 की मौत
Napoleon Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से नेपोलियन को मिलते हैं 2/5 स्टार. अगर आपने Joaquin Phoenix कि फिल्म जोकर देखी है और आप उसी तरह कि बेहतरीन फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो ये नेपोलियन आपको निराश कर सकती है. वैसे भी ये 2 घंटे 40 मिनट कि फिल्म है इसलिए इसे झेल पाना थोडा मुश्किल काम है. अगर आपके पास समय है तो आप इसे देखिये क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स तो बेहद ही उम्दा हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Napoleon फिल्म देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.