The Exorcist Movie Facts in Hindi: वो शापित फिल्म जिसे देखने वालों को आया हार्ट अटैक और शूटिंग में हुई 20 की मौत

The Exorcist Movie Facts in Hindi: दोस्तों, आप सभी ने अपनी लाइफ में कई हॉरर फिल्में देखी होंगी लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसके बारे में कुछ ऐसी बातें हुई थीं कि आप जानकर यकीन नहीं करेंगे. दरअसल इस फिल्म को लोगों ने शापित करार दे दिया था. क्योकि फिल्म की शूटिंग से लेकर फिल्म की स्क्रीनिंग तक ऐसी कई घटनाएँ हुई कि थियेटरों के बाहर एम्बुलेंस तक खड़ी करनी पड़ती थीं.

बताया जाता है कि ये फिल्म इतनी डरावनी थी कि दुनियाभर में इसे देखने वालों में से कई लोगों को हार्ट अटैक आ गए थे. हम बात कर रहे हैं Hollywood की सबसे कामयाब और मोस्ट पॉपुलर हॉरर फिल्म ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ के बारे में. वैसे हाल ही में इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म The Exorcist Believer Movie रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. खैर आज हम सिर्फ The Exorcist के बारे में भी बात करेंगे.

The Exorcist Movie Facts in Hindi

‘द एक्सॉर्सिस्ट’ फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म साल 1973 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था विलियम फ्रीडकिन (William Friedkin) ने और ये फिल्म 1971 में आये विलियम पीटर ब्लैटी (William Peter Blatty) के नॉवेल The Exorcist की कहानी पर बेस्ड थी. बताया जाता है जब इस फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई थी तो कई ऐसे क्रिटिक्स थे जो फिल्म पूरी देखे बिना ही थियेटरों से भाग खड़े हुए थे.

इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई थी जिस पर एक बुरी आत्मा का साया होता है. फिल्म में इतने खतरनाक और डरावने सीन्स थे कि थियटरों में से सिर्फ चीखें ही सुनाई पड़ती थीं. इन सब मामलों के चलते फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इसका प्रोमोशन खुद बखुद होता चला गया और दुनियाभर में इसकी बातें होने लगीं.

You can watch video also about The Exorcist Movie Facts in Hindi

इन सब के अलावा फिल्म की शूटिंग से जुड़े भी कई किस्से ऐसे थे जो धीरे-धीरे सभी के सामने आने लग गए. इस फिल्म को लेकर यूके की फारआउट मैग्जीन दावा कर चुकी है कि शूटिंग शुरू होते ही कास्ट और क्रू मेंबर्स पर इसका बुरा असर शुरू हो गया था. फिल्म की शूटिंग के टाइम पर अजीबो गरीब घटनाएं शुरू होने लग गईं थी.

इसी वजह से फिल्म को शापित माना गया. एक बार तो शूटिंग के टाइम सेट पर आग लग गई थी. काफी मुश्किलों के बाद आग बुझाई गई लेकिन उसी दौरान कमाल की बात ये हुई कि सेट पर सब कुछ जल गया था लेकिन सिर्फ एक बेडरूम बचा था जहाँ पर फिल्म के हॉरर सीन्स शूट किये जाते थे.

बताया जाता है कि शूटिंग खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही एक्टर जैक मैकगोवन और वासिलिकी मालियारोस की अचानक से डेथ हो गई थी. इतना ही नहीं कमाल की बात ये थी कि फिल्म में इन दोनों के किरदारों की भी मौत हो जाती है. इतना ही नहीं कास्ट और क्रू मेंबर्स में से लिंडा ब्लेयर और मैक्स वॉन सिडो ने भी फिल्म की शूटिंग के टाइम पर अपनी फॅमिली के कई सदस्यों को खो दिया था.

सबसे बुरा तो फिल्म के एक्टर जेसन मिलर के साथ हुआ जिसके बारे में जानकर आपको भी बड़ा धक्का लगेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दिन शूटिंग के दौरान जेसन मिलर के बेटा शूटिंग पर आया था और बाइक चलाते समय एक्सीडेंट हो गया. इसी एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई थी. इतना ही नहीं शूटिंग देखने आये कुछ लोगों के साथ भी हादसा हुआ था.

ये तो कुछ भी नहीं सेट पर की बार ऐसे हादसे हुए जिनमे कई लोग घायल हुए थे. दरसल बिल्डिंग में करंट आने की वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी जवह से कई लोगों ने मेकर्स पर केस भी दर्ज करवाया था. इन सब के अलावा sब्लेयर और उनकी ऑनस्क्रीन मदर एलेन बर्स्टीन फिल्म की शूटिंग के टाइम पर गंभीर रूप से घायल हो गईं थी.

The Exorcist Movie Facts in Hindi cinema outside

कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर ये भी दावा किया था कि इसे देखने के बाद काफी लोग डिप्रेशन में चले गए थे जिसके बाद उनका इलाज करवाने के लिए चर्च से प्रीस्ट बुलाए जाने लग गए थे. इतना ही नहीं कुछ प्रेग्नेंट औरतों का तो एबॉर्शन तक थियेटरों में हो गया. इन्ही सब मामलों के चलते ये दावा किया गया है कि ये फिल्म शापित थी और फिल्म की शूटिंग से लेकर स्क्रीनिंग तक इस फिल्म से जुड़े लगभग 20 लोगों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई थी.

The Exorcist Movie Budget and Box Office Collection

इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी कहा जाता है कि फिल्म का क्रेज लोगों के बेच इस कदर था कि इस फिल्म के लिए कई थियेटरों में सुबह 4 बजे के शोज भी चलाए गए थे और अर्ली मोर्निंग लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. यही वजह है कि ये फिल्म हॉरर फिल्मों की दुनिया में सबसे कामयाब फिल्म मानी जाती है.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इसका बजट था करीब 96 करोड़ रूपये और फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा द एक्सोरसिस्ट 9 अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और दो कैटेगरी में अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे.

The Exorcist on Amazon Prime Video

वैसे तो आप में से काफी लोग इस फिल्म को देख चुके होंगे. लेकिन जिन लोगों ने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है और अगर इतना सब कुछ जानने के बाद भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. अगर देखना चाहते हैं तो अपने खुद के रिस्क पर देखें. मैं बिलकुल भी रिकमेंड नहीं करूँगा.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने The Exorcist देखी है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment