The Diplomat Movie Review in Hindi: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कुछ टाइम पहले ‘वेदा’ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम से एक पत्रकार ने सवाल पूछा था कि वह हमेशा ही एक जैसी शैली की फिल्में कर रहे हैं. इस पर जॉन थोड़ा गुस्सा हो गए थे हालांकि बाद में उन्होंने इस पर खेद भी व्यक्त किया था. लेकिन ‘द डिप्लोमेट’ के जरिए जॉन अब्राहम ने कुछ नया करने की कोशिश की है. तो आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’?
The Diplomat Movie Storyline in Hindi
वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे ‘द डिप्लोमेट’ रियल स्टोरी पर बेस्ट है. जेपी सिंह यानी कि जॉन अब्राहम, पाकिस्तान में इंडियन डिप्लोमेट है. एक दिन इंडियन एंबेसी में उजमा अहमद यानी कि सादिया खतीब आती है और कहती है कि उसे पाकिस्तान के एक शख्स ने धोखा दिया है और शादी के नाम पर उसे अपनी कैद में रखा हुआ है. इसलिए उजमा अहमद वापस अपने घर इंडिया जाना चाहती है. इसमें जेपी सिंह उसकी काफी मदद करते हैं. आपको बता दें इस फिल्म की कहानी उस समय की है जब भारत में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज थीं जिन्होंने इस केस में काफी मदद की थी.
इसे भी पढ़ें : The Electric State Movie Review in Hindi: इस बार रूसो ब्रदर्स ने किया निराश, 2800 करोड़ हुए बर्बाद
The Diplomat Movie Review in Hindi
‘द डिप्लोमेट’ फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी उतनी बड़ी नहीं है जितना कि इससे उम्मीद थी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ऐसा लग रहा था कि जॉन अब्राहम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इसमें काफी हद तक कामयाब जरूर हुए हैं लेकिन उनके साथ फिल्म में सादिया खतीब भी नजर आई हैं जिन्होंने पूरी तरह से अपनी एक्टिंग के दम पर बाजी मार ली है और कई जगह तो वह जॉन अब्राहम पर भी भारी पड़ी है.
वैसे भी सादिया को इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षाबंधन में देखा गया था लकिन उस फिल्म में इन्हें उतना मौका नहीं मिल पाया. अब ‘द डिप्लोमेट’ में सादिया ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया है जोकि ऑडियंस को जरूर पसंद आएगा.
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के समय ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म का कांसेप्ट भी बॉलीवुड की पिछली फिल्में उरी और राजी की तरह घूमता नजर आएगा लेकिन फिल्म उतनी अच्छी नहीं है. हालांकि हां इतना जरूर कह सकते हैं कि स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के चलते यह फिल्म कम से कम एक बार तो देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : The Diplomat OTT Release: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’
वहीं दूसरी तरफ जॉन अब्राहम को अभी तक आपने एक्शन करते देखा था लेकिन इस फिल्म में उनके डोले शोले तो जरूर हैं लेकिन वह एक्शन नहीं बल्कि डिप्लोमेसी करते नजर आये हैं. उनके अलावा बाकी स्टार कास्ट ने भी अच्छा काम किया है. कुमुद मिश्रा और शरीब हाशमी भी नजर आए हैं लेकिन इन दोनों को उतना ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है.
फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है. फिल्म में खास सस्पेंस और थ्रिल नहीं है. स्टोरी सिंपल सी दिखाई गई है जिसे समझने के लिए कुछ ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हां फिल्म में थोड़ा एक्शन सीक्वेंस या फिर थोड़ा मसाला और डाला जाता तो यह फिल्म और भी बेहतर हो सकती थी.
अगर आप जॉन अब्राहम के फैन हैं और उनके एक्शन आपको पसंद आते हैं तो इस फिल्म में उनके एक्शन आपको देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन हां जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की एक्टिंग आपको जरूर पसंद आएगी. सादिया की स्टोरी जानने के बाद अंत में आपके दिल से यही निकलेगा कि “काश ऐसा किसी के साथ ना हो”. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘द डिप्लोमेट’ को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.