Zakhmi Police – Kaakha Kaakha Movie Facts and Its All 4 Remakes – Force, Gharshana, Dandam Dashagunam | Suriya | John Abraham | Venkatesh | Chiranjeevi Sarja

-: Film Ek Remake Anek :-

Kaakha Kaakha Movie Facts and Its All 4 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil फिल्म Kaakha Kaakha की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘काखा काखा’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

‘काखा काखा’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Action-Thriller फिल्म थी जो 1 August 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Suriya और Jyothika लीड रोल में नजर आये थे. काखा काखा फिल्म का डायरेक्शन South फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Gautham Menon ने किया था. साथ ही इस फिल्म में विलेन के रोल के लिए इन्होने अपनी आवाज भी दी थी.

काखा काखा को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 8/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को लगभग 3.5 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 38 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

You can watch video also

Zakhmi Police – Kaakha Kaakha Movie Facts and Its All 4 Remakes

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये फिल्म Tamilनाडु के कई थियेटरों में 150 से भी ज्यादा दिनों तक चली थी. इसके अलावा ये उस टाइम पर सूर्या के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी जिसने इनकी पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Tamil फिल्म भी बनी थी.

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 14 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. फिल्म में सूर्या की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें International Tamil Film Awards की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.

Nuvvostanante Nenoddantana Movie Facts and All 9 Remakes – Ramaiya Vastavaiya, Tera Mera Ki Rishta | Siddharth, Girish, Jimmy

इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए इसे Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था. Hindi वर्जन में ये फिल्म ‘Zakhmi Police’ नाम से डब की गई थी. Hindi वर्जन में भी ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. Hindi लैंग्वेज में ये फिल्म आपको YouTube पर मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

दोस्तों, काखा काखा फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के Telugu, Hindi, Kannada और Odia को मिलाकर टोटल 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं. इनके अलावा Danger One नाम से Pakistan में Urdu लैंग्वेज में भी इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Kaakha Kaakha (2003) Movie Remade Into 4 Languages – Complete List

Gharshana (2004)

सबसे पहले काखा काखा फिल्म का रीमेक 2004 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म Gharshana नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Telugu सुपरस्टार Venkatesh लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म काखा काखा के डायरेक्टर Gautham Menon ने ही किया था.

ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से उतने अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई और Average रही थी.

Brindavanam Movie Facts and All 6 Remakes – Brindavana | Vrundavan | Khoka 420 | Love Master | NTR Jr

Force (2011)

दोस्तों, Telugu रीमेक के बाद काखा काखा फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर Gautham Menon साल 2004 में Bollywood में Sunny Deol को लेकर काखा काखा का Hindi रीमेक भी बनाने वाले थे. उन्होंने सनी देओल को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली थी. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म नहीं बन पाई.

इसके बाद साल 2010 में प्रोड्यूसर Vipul Amrutlal Shah ने इसके Hindi रीमेक के राइट्स खरीद लिए और फिल्म Force बनाई. 2011 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में Johan Abraham लीड रोल में नजर आये थे जबकि Genelia D’Souza बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म में Vidyut Jammwal विलेन के रोल में देखे गए थे.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस था. साथ ही थियेटरों में ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई. इस फिल्म को लगभग 28 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 26 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल बिज़नेस 39 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Flop डिक्लेअर किया गया था.

बॉक्स ऑफिस पर Force के फ्लॉप होने के बावजूद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया था. साल 2016 में Force 2 नाम से इस फिल्म का सीक्वल रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म में Johan Abraham, Sonakshi Sinha और Tahir Raj Bhasin नजर आये थे. लेकिन ये फिल्म भी ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.

Parugu Movie Facts and All Remake in Hindi: Heropanti | Sanju Aau Sanjana | Dabab | Allu Arjun | Tiger Shroff

Dandam Dashagunam (2011)

Hindi रीमेक के साथ-साथ साल 2011 में ही Tamil फिल्म Kaakha Kaakha का रीमेक Kannada लैंग्वेज में भी बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म Dandam Dashagunam नाम से रिलीज़ हुई थी.

फिल्म में लीड रोल में Chiranjeevi Sarja नजर आये थे. Force की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पाई और Flop हो गई.

ACP Ranveer (2012)

इन सब के अलावा सूर्या की फिल्म Kaakha Kaakha का चौथा रीमेक 2012 में Odia लैंग्वेज में बनाया गया था. Odia में ये फिल्म ACP Ranveer नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Illu Banarjee और Sofia Alam लीड रोल में नजर आये थे. हालांकि बाकी रीमेक की तहर ये फिल्म हूबहू रीमेक नहीं की गई थी बल्कि इस फिल्म का कुछ कांसेप्ट Kaakha Kaakha से इंस्पायर्ड था.

बाकी रीमेक तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से उतने अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. इसी वजह से बाकि रीमेक की तरह बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई.

Special Request

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment