Thug Life OTT Release: घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे कमल हासन की ठग लाइफ

Thug Life OTT Release: तमिल सिनेमा की आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक नाम फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) का है जो की 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का डायरेक्शन मणिरत्नम कर रहे हैं और इस फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट में अभी थोड़ा टाइम है लेकिन उससे पहले इसकी ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई है.

War 2 Leaked Scene: वॉर 2 से लीक हुआ ऋतिक रोशन का धांसू अवतार, जापानी तलवार के साथ आये नजर

Thug Life OTT Release Platform Confirmed

जी हां, ठग लाइफ के मेकर्स की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है कि थिएटरों में सक्सेसफुल रिलीज होने के बाद ठग लाइफ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी. इतना नहीं इस जानकारी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि यह फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी एक ही साथ दिखाई जाएगी.

ठग लाइफ के बारे में

ठग लाइफ फिल्म के बारे में बात करें तो यह तमिल लैंग्वेज में बनने वाली एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम साहब ने इस फिल्म की पृष्ठभूमि एक अनोखी दुनिया को लेकर रची है जिसमें कमल हासन मेन रोल में नजर आने वाले हैं. कई सालों बाद कमल हासन और मणिरत्नम फिर से एक साथ काम कर रहे हैं.

Special Request

दोस्तों, Thug Life OTT Release को लेकर आपकी क्या राय है? साथ ही आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment