Thug Life OTT Release: तमिल सिनेमा की आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक नाम फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) का है जो की 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का डायरेक्शन मणिरत्नम कर रहे हैं और इस फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट में अभी थोड़ा टाइम है लेकिन उससे पहले इसकी ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई है.
View this post on Instagram
War 2 Leaked Scene: वॉर 2 से लीक हुआ ऋतिक रोशन का धांसू अवतार, जापानी तलवार के साथ आये नजर
Thug Life OTT Release Platform Confirmed
जी हां, ठग लाइफ के मेकर्स की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है कि थिएटरों में सक्सेसफुल रिलीज होने के बाद ठग लाइफ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी. इतना नहीं इस जानकारी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि यह फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी एक ही साथ दिखाई जाएगी.
The Vinveli Naayagan is back—and how?! 👀🔥
Thug Life is coming to Netflix in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, and Hindi after its theatrical release!#NetflixPandigai pic.twitter.com/iktkBCQ18I— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 15, 2025
ठग लाइफ के बारे में
ठग लाइफ फिल्म के बारे में बात करें तो यह तमिल लैंग्वेज में बनने वाली एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम साहब ने इस फिल्म की पृष्ठभूमि एक अनोखी दुनिया को लेकर रची है जिसमें कमल हासन मेन रोल में नजर आने वाले हैं. कई सालों बाद कमल हासन और मणिरत्नम फिर से एक साथ काम कर रहे हैं.
Special Request
दोस्तों, Thug Life OTT Release को लेकर आपकी क्या राय है? साथ ही आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.