Kantara Movie Facts In Hindi: Kantara फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Kantara Movie Facts In Hindi: हाल ही में Kantara 2 यानि कि Kantara: Chapter 1 का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ किया गया है.  साथ ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को करीब 125 करोड़ रूपये के बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है. वैसे कांतारा आप सभी ने देखी होगी और आज की इस पोस्ट में हम Kannada फिल्म Kantara से जुड़े Interesting Facts, Shooting Locations, Budget, Box Office Collection और इस फिल्म के सभी Records के बारे में बात करेंगे.

Kantara Movie Star Cast
Rishab Shetty
Kishore
Achyuth Kumar
Pramod Shetty

Written & Directed by Rishab Shetty
Produced by Vijay Kiragandur
Music by B. Ajaneesh Loknath

Kantara Movie Facts In Hindi, Budget, Box Office Collection Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2022 Kannada Film

1. Kantara Kannada भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है Mystical Forest यानि कि रहस्यमय जंगल. जंगल के देवता को कर्नाटक में कांतारे कहा जाता है. कर्नाटक में जंगल के इस देवता की बहुत मान्यता है और इनकी वेषभूषा में लोकनर्तक अपने स्टेट में घूम-घूमकर शोज करते रहते हैं. अब Rishab Shetty ने इसी Kantara पर एक ऐसी फिल्म बनायी है जो Kannada के अलावा दूसरी भाषाओं में भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

2. ‘Kantara’ एक Action-Thriller फिल्म है जो 30 September 2022 में सिर्फ कन्नाडा लैंग्वेज में ही रिलीज़ की गई थी. लेकिन फिल्म की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए करीब 15 दिनों बाद इसे Hindi, Telugu, Tamil और Malayalam लैंग्वेज में डब करने के बाद रिलीज़ किया गया. सभी भाषाओँ में फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला. जबकि फिल्म ने Hindi वर्जन में जबरदस्त कमाई कि थी. क्योंकि शुरुआत में Hindi वर्जन में इस फिल्म को सिर्फ 800 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था लेकिन फिल्म की पॉपुलैरिटी और कई जगह हाउसफुल होने के बाद इसके लिए स्क्रीन्स बढ़ाकर 2500 कर दिए गए. इतना ही नहीं ये Kannada इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है जिसे Vietnam में भी रिलीज़ किया गया था.

You can watch video also about Kantara Movie Facts in Hindi

2. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Rishab Shetty लीड रोल में नजर आये हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन और राइटिंग का काम भी इन्होने खुद ही किया है. इनके अलावा फिल्म में Kishore, Achyuth Kumar और Pramod Shetty जैसे कई टेलेंटेड एक्टर्स भी देखने को मिले हैं.

3. Kantara को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो ये आर्टिकल लिखने तक IMDB पर इस फिल्म को 8.2/10 की हाईएस्ट रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. तभी ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Kantara Movie Budget : 16 करोड़ रूपये
Kantara Movie Box Office Collection (Worldwide) : 450+ करोड़ रूपये

Read Also : Thalapathy Vijay की फिल्म सरकार से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

4. दोस्तों, कांतारा कि रिलीज़ के टाइम Bollywood की कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी, इसके बावजूद Kantara कई सिनेमाघरों में टिकी रही. वैसे Kantara के साथ Doctor G, Code Name: Tiranga, Ram Setu और Thank God भी रिलीज़ हुई है लेकिन फिर भी Kantara ने Hindi वर्जन में उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई की थी. Kantara के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये फिल्म कर्नाटक में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली Kannada फिल्म बनी. इतना ही नहीं कमाई में मामले में भी ये फिल्म All Time 2nd Highest Grossing Kannada Film बन गई है. मैक्सिमम सभी लैंग्वेज में फिल्म Blockbuster हुई थी.

Rishab Shetty Kantara Movie Facts in Hindi jungle scene

5. चलिए अब फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर थोड़ी बात कर लेते हैं. वैसे तो आप में से काफी लोग इस फिल्म को देख चुके हैं लेकिन जिन लोगों ने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है उन्हें थोड़ी हिंट दे देते हैं. दरअसल फ़िल्म में 1847 में कनार्टक के मंगलौर में घटी एक कहानी दिखाई गई है. कहानी मंगलौर के एक राजा की है, जो अपने घर सुख-शांति के लिए वहां के स्थानीय देवता ‘पंजुरी’ की मूर्ति लाने पर ग्रामीणों को काफ़ी बड़ी जमीन दान करता है.

देवता ने तब राजा से कहा था कि अगर उसने कभी ये जमीन वापस मांगी, तो वो उसे माफ़ नहीं करेंगे और इसकी वजह से बहुत बुरा हो सकता है. लेकिन सन 1970 में राजा के वंशज को लालच आ जाता है और वो स्थानीय पूजा यानी भूत कोला के दौरान देवता बने नर्तक पर सवाल उठाते हुए उनसे दान की हुई जमीन वापस मांग लेता है. इससे देवता नाराज़ हो जाते हैं और वो नर्तक के साथ जंगल में जाकर ग़ायब हो जाते हैं. इसके कुछ दिनों बाद ही राजा के वंशज की भी अचानक मौत हो जाती है.

Read Also : सन ऑफ सत्यमूर्ति फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

इसके साथ ही फ़िल्म में 1990 की कहानी भी दिखाई गई है. जिसमे राजा के वंशज और कंबाला खेल का विजेता शिवा भी है. इंटरवल के बाद कहानी बेहद दिलचस्प मोड़ लेती है. फ़िल्म का क्लाईमैक्स आपको हिलाकर रख देगा. क्या शिवा अपने पूर्वजों को देवता की बदौलत मिली ज़मीन को राजा के वंशज से बचा पाता है या फिर वो इस जंग में हार जाता है? ये जानने के लिए आपको फ़िल्म दिखनी पड़ेगी.

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि फिल्म के आख़िर में दर्शकों के लिए इसके सीक्वल की गुंजाइश भी छोड़ी गई है. हालाँकि इसके सीकव्ल को लेकर Rishab Shetty पहले ही हिंट दे चुके हैं. इतना ही नहीं फिल्म के लिए एक बड़ा सेट भी बनाया जा चुका है और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कि शूटिंग दसम्बर महीने से शुरू हो जाएगी. लेकिन इसके साथ ही आपको ये भी बता दें, की कांतारा 2 एक सीव्कल नहीं बल्कि प्रीकव्ल होगी जिसमे कांतारा में दिखाई कहानी से पहले कि कहानी दिखाई जाएगी.

6. दोस्तों, Rishab Shetty ने इस फिल्म की प्लानिंग 2021 में Covid-19 महामारी के दौरान की थी. लेकिन Covid-19 के साथ-साथ फिल्म की स्टोरी, प्रोडक्शन और कास्टिंग के चलते फिल्म में देरी हुई. Rishab Shetty अपनी फिल्म में ग्रामीण छेत्र और अपने कल्चर को दिखाने चाहते थे. इसलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए अपना ही होमटाउन चुना. जी हाँ, इस फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग Keradi विलेज में की गई थी जोकि Karnataka के ही Udupi डिस्ट्रिक्ट के अंदर आता है और यहीं Rishab Shetty का जन्म भी हुआ था.

Rishab Shetty Kantara Movie Facts in Hindi Buffalo Race

7. दोस्तों, जिन लोगों ने फिल्म देखी है उन्हें पता होगा लेकिन जिन्होंने नही देखी है उन्हें बता देते हैं कि Rishab Shetty को फिल्म में एक Kambala Champion दिखाया गया है. Kambala एक टफ कम्पटीशन है जिसमे Buffalo की रेस होती है और ये रेस Karnataka के कई ग्रामीण इलाकों में की जाती है. इस रेस के लिए Rishab Shetty ने शूटिंग से पहले करीब 4 महीने तक इसकी ट्रेनिंग ली थी.

8. फिल्म में 1890, 1970 और 1990 की कहानी अलग-अलग दिखाई गई है. इसलिए फिल्म का सेट, कॉस्टयूम और लैंग्वेज के लिए मेकर्स ने उन पुरानी बुक्स का सहारा लिया था जो इन्ही जनजातियों पर लिखी गई थीं. लेकिन बुक्स में सारी जानकारी नहीं मिल पाई जिसकी वजह से कॉस्ट्यूम डिजाइनर, स्टार कास्ट और टीम को केराडी में रहने वाले जनजातियों की मदद लेनी पड़ी. क्योंकि फिल्म का सेट भी वहीँ था तो क्रू मेम्बर्स को काफी टाइम इन्ही लोगों के साथ बिताना पड़ता था. यहाँ तक कि बताया जाता है कि हर साल फेस्टिवल के लिए कॉस्टयूम बदल दी जाती थी. इस वजह से मेकर्स को लोकल्स की काफी मदद लेनी पड़ी.

Read Also : Mahesh Babu की फिल्म पोकिरी से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

9. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम Rishab Shetty की वाइफ Pragati Shetty ने किया था. एक इंटरव्यू में प्रगति ने बताया था कि उनके पास कुंडापुरा इलाके से मैक्सिमम जूनियर आर्टिस्ट ही थे, जिन्हें उन्हें कॉस्टयूम पहनाने थे. बड़ी कॉस्टयूम और बॉडी पर पेंट लगाने के लिए काफी लोगों ने मना कर दिया था. ये उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था जिसके लिए उन्हें सभी आर्टिस्ट की कई साड़ी डिमांड पूरी करनी पड़ी.

10. फिल्म के आर्ट डायरेक्टर Darani Gangeputra ने बताया था कि इस फिल्म के लिए केराडी विलेज के आस पास अलग-अलग टाइमलाइन के हिसाब से 4 बड़े सेट्स अलग-अलग लोकेशन पर लगाए गए थे. इतना ही नहीं कुछ डिज़ाइनर उन्होंने बंगलौर से बुलवाए थे और कुछ लोकल्स की मदद से आर्टिफीसियल स्कूल, टेम्पल और ट्री हाउस भी बनवाये गए थे. इनके अलावा सेट में एक गाँव भी शामिल था, जिसमें गौशालाओं के साथ देहाती घर, मुर्गियों के लिए कॉप, सुपारी के बागान और एक Kambala Racetrack भी शामिल थे.

इसके अलावा Darani Gangeputra ने ये भी बताया कि फिल्म में वीऍफएक्स इस्तेमाल जरूर किया गया है लेकिन फिल्म के कई सीन्स ओरिजिनल हैं जिनमे नेचुरल जंगल, जानवर और गाँव के सीन्स शामिल हैं. जिन्हें बड़े पर्दे पर देखकर एकदम नेचुरल फील आती है.

Special Request:

दोस्तों, Kantara फिल्म को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. साथ ही इसके प्रीक्वल को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Kantara Movie Facts In Hindi: Kantara फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें”

Leave a Comment