Su From So OTT Release Platform: पिछले कई सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. हाल ही में कन्नाडा फिल्म सु फ्रॉम सो भी उन्हीं साउथ इंडियन फिल्मों में शामिल हो गई है जिन्होंने कम बजट में ज्यादा कमाई की. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर का दर्जा भी मिल चुका है.
Su From So OTT Release Platform
खैर, जो लोग इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए अब उनके लिए एक अच्छी खबर ये है कि अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज और इसके प्लेटफॉर्म के नाम का खुलासा हो चुका है. हाल ही में 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘सु फ्रॉम सो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी. जबकि कुछ टाइम पहले ये न्यूज़ आई थी कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम ने खरीद लिए हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ‘सु फ्रॉम सो’ 25 जुलाई 2025 को थियेटरों में रिलीज की गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलीज के करीब 25 दिनों के बाद यानि कि इस हफ्ते में कभी भी इस फिल्म की ओटीटी रोलीज की घोषणा हो सकती है.
YRF Spy Universe All Movies List with Budget, Box Office Collection and Verdict
सु फ्रॉम सो के बारे में
सु फ्रॉम सो फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में जेपी थुमिनाद मेन रोल में नजर आये थे बल्कि फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होने खुद ही किया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है जिसे गाँव की लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन गाँव वालों को लगता है कि उस लड़की पर भूत का साया है. इसी के चलते वहां पर अजीबोगरीब घटनायें होने लगती हैं. फिल्म में हॉरर के साथ-साथ आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. फिल्म थियेटरों में तो लोगों को खूब पसंद आई, अब देखना होगा कि ओटीटी पर इस फिल्म को कैसा रिस्पोंस मिलता है?
Special Request
दोस्तों, अगर अपने कन्नाडा फिल्म सु फ्रॉम सो (Su From So) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.