Kannappa Prabhas Look: रूद्र अवतार में नजर आये प्रभास, फैंस बोल रहे ‘ब्लॉकबस्टर’

Kannappa Prabhas Look: तेलुगु फिल्म कन्नप्पा आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जो की भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म का डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं और फिल्म में विष्णु मंचू मेन रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में और भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं जिनकी अनाउंसमेंट पहले ही चुकी है.

Kannappa Prabhas Look

कुछ टाइम पहले तेलुगु फिल्म कन्नप्पा से अक्षय कुमार का लुक रिवील किया गया था. अब तेलुगु सुपरस्टार प्रभास का भी फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. प्रभास अपने फर्स्ट लुक में रुद्र अवतार में नजर आए हैं और यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. इतना ही नहीं फैंस ने इस फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर डिक्लेयर कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

Udit Narayan के गाने पर महाकुंभ ‘वायरल गर्ल’ Monalisa का डांस विडियो वायरल, जानिए पूरी सच्चाई

प्रभास के फर्स्ट लुक के बारे में बात करें तो प्रभास फोटो में लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए नजर आए हैं और पोस्ट पर एक कैप्शन भी लिखा गया है. “वह उग्र तूफान है. अतीत और भविष्य के टाइम के बीच का मार्गदर्शक. वह भगवान शिव के आदेश से शासित है.”

कुछ दिन पहले दिखी थी छोटी सी झलक

हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा प्रभास का एक लुक सामने आया था. हालांकि प्रभास का पूरा चेहरा तो नहीं दिखाया गया था लेकिन इस फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया. लेकिन आज जब प्रभास का लुक सामने आ गया है तो ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

Kannappa Prabhas

अक्षय कुमार भी आएंगे नजर

प्रभास से पहले फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया था जिसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देखा गया था और अक्षय कुमार का लुक भी ऑडियंस को काफी पसंद आया था.

Vicky Kaushal-Kabir Khan Film: विक्की कौशल के लिए कबीर खान बनायेंगे हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म, Karan Johar करेंगे प्रोड्यूस

कन्नप्पा फिल्म के बारे में

कन्नप्पा फिल्म के बारे में बात करें तो यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से एक है जिसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल 2025 फाइनल की गई है. बताया जा रहा है यह फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, कन्नडा, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज की जाएगी.

कन्नप्पा स्टार कास्ट

गौरतलब है की फिल्म में विष्णु मंचू मेन रोल में हैं. अक्षय कुमार और प्रभास के अलावा फिल्म में मोहन बाबू, आर शरतकुमार, अर्पिता रमांका, कौशल मंदा, देवराज, राहुल माधव, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, प्रीति मुकुंदन, रघु बाबू और मधु जैसे और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं फिल्म में मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.

Special Request

दोस्तों, Kannappa फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment