Kartik Aaryan vs Ayushmann Khurrana: इस दिवाली पर कौन सी फिल्म देखना चाहेंगे फैंस? देखिये पोल रिजल्ट

Kartik Aaryan vs Ayushmann Khurrana: 2024 में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई और इनमें से कई सारी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने को मिला. 2025 में भी ऐसे कई टकराव जारी रहेंगे. क्योंकि इस साल भी कई फिल्में आपस में टकराने वाली हैं. इनमें से दो फिल्में हैं जिनमें से एक कार्तिक आर्यन की अनटाइटल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और दूसरी आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा है. ये दोनों ही फिल्में 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली हैं.

Kartik Aaryan vs Ayushmann Khurrana – Audience Poll Result

हालांकि दिवाली में अभी काफी टाइम है. इसलिए दोनों फिल्मों के को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज कितना बढ़ता है या घटना है? यह तो समय ही बताएगा लेकिन हाल ही में पॉपुलर वेबसाइट पिंकविला ने इन दोनों फिल्मों के बीच एक पोल किया था और उन्होंने ऑडियंस से पूछा था कि वो कौन सी फिल्म देखने में सबसे ज्यादा इंटरेस्टेड हैं? आइये इस के बारे में जानते हैं कि ऑडियंस कौन सी फिल्म देखना चाहती है?

इन दोनों फिल्मों के बीच पिंकविला ने यह पोल 17 फरवरी 2025 को शुरू किया था और ऑडियंस के सामने इसे 2 दिन तक के लिए खुला रखा था. इस पोल में उन्होंने ऑडियंस से पूछा था कि कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना की इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म की हाईप सबसे ज्यादा है? इस पोल का नतीजा जो निकला है वह यह है कि 79% लोग कार्तिक आर्यन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं. जबकि आयुष्मान की फिल्म थामा को 21% वोट मिले हैं.

Salman Khan-Sanjay Dutt: 13 साल बाद इस हॉलीवुड फिल्म में नजर आयेंगे सलमान और संजू, सऊदी में चल रही शूटिंग

कार्तिक आर्यन की फिल्म के बारे में

कार्तिक आर्यन की इस अनटाइटल फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था जिसमें कार्तिक आर्यन को फिल्म आशिकी के गाने ‘तू मेरी जिंदगी है’ गाते हुए दिखाया गया था. विडियो में कार्तिक को लंबे बालों और लंबी दाढ़ी के साथ गिटार बजाते हुए दिखाया गया. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बासु कर रहे हैं. इस फिल्म के कार्तिक के साथ श्रीलीला नजर आयेंगी और फिल्म का टाइटल ‘आशिकी 3’ हो सकता है.

थामा के बारे में

दिवाली के मौके पर कार्तिक की फिल्म के साथ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज़ होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में फिल्म परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आयेंगे. फिल्म को मुंज्या फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट कर रहे हैं.

Special Request

दोस्तों, वैसे आप बताइये Kartik Aaryan vs Ayushmann Khurrana की इन फिल्मों में से आप कौन सी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment