Bahubali The Epic से डिलीट हुआ ये बेहतरीन सीन, फैंस हुए नाराज़

Bahubali The Epic Update: बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूज़न ऐसी फिल्में रही जो भारतीय सिनेमा के इतिहास के पन्नो पर अमर हो गईं. इन दोनों फिल्मों को मिलाकर बाहुबली द एपिक तैयार की गई है जोकि सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. जाहिर सी बात है कि ये दोनों फिल्में काफी लंबी थीं तो एक फिल्म में दोनों के सभी सीन दिखाना संभव नहीं था. इसलिए मेकर्स ने कुछ सीन काट कर इसे एक फिल्म बाहुबली द एपिक के जरिये दर्शकों के सामने फिर से पेश किया है.

Top 10 Prabhas Highest Grossing Movies of All Time baahubali 2

Bahubali The Epic Removes Kichcha Sudeepa’s Scene, Kannada Fans Got Angry

हालांकि काफी लोग एसएस राजामौली के इस आइडिया की सराहना कर रहे हैं जबकि क्कुह कर्नाटक के फैंस इससे निराश हैं. दरअसल बाहुबली द एपिक से कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप वाला सीन काट दिया गया है. सुदीप ने बाहुबली: द बिगिनिंग में असलम खान की भूमिका निभाई थी जिसका सामना कट्टप्पा के साथ होता है. बाहुबली द एपिक में ये सीन हटाने की वजह से कन्नड़ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. बल्कि कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि अगर ये सीन दोबारा नही जोड़ा गया तो भविष्य में राजामौली को अपनी आने वाली फिल्मों के लिए नुकसान उठाना पड़ सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Baahubali (@baahubalimovie)

Ram Aur Shyam बनायेंगे Anees Bazmee, रणबीर और कार्तिक के अलावा रेस में इन एक्टर्स के नाम भी शामिल

अब यह देखना बाकी है कि राजामौली इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. वैसे सभी को मालूम है कि फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी मेन रोल में हैं. इनके साथ राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णा, सत्यराज और तमन्ना भाटिया भी नजर आई हैं. फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है.

Special Request

दोस्तों, Bahubali The Epic में से सुदीप वाला सीन काटने के बाद आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment