Latest OTT Releases This Week: सिनेमाघरों में इन दिनों अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 काफी पसंद की जा रही है. हालांकि अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी कमाई तो नहीं की है जितना कि इससे उम्मीद थी लेकिन फिर भी उम्मीद पर दुनिया कायम है. लेकिन थियेटर में देखने के लिए कुछ नहीं है तो इस हफ्ते ओटीटी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. आइये उन फिल्मों और सीरीज के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Latest OTT Releases This Week (21 April 2025 to 27 April 2025) to watch on JioHotstar, ZEE5, Netflix and Amazon Prime Video
L2 Empuraan – एल2 एम्पुरान
Release Date: 24 April 2025
Platform Name: Jio Hotstar
एल2 एक मलयालम फिल्म थी जोकि साल 2019 में आई लूसिफर (Lucifer) का सीक्वल है. फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन मेन रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन खुद पृथ्वीराज ने ही किया था. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई. लेकिन जो लोग इसे थियेटर में नहीं देख पाए वो अब इस फिल्म को 24 अप्रैल 2025 से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Jaat 2 Update: जाट से भी ज्यादा खतरनाक होगी ‘जाट 2’, सीक्वल पर Sunny Deol का बड़ा खुलासा
Veera Dheera Sooran Part 2 – वीरा धीरा सूरन पार्ट 2
Release Date: 24 April 2025
Platform Name: Jio Hotstar
वीरा धीरा सूरन एक तमिल फिल्म है जिसमे विक्रम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में काली नाम के एक साधारण सख्स की कहानी दिखाई गई जोकि अचानक से एक खतरनाक अपराधी ग्रुप में फंस जाता है. विक्रम के अलावा फिल्म में एस.जे. सूर्या भी मेन रोल में हैं. थियेटर में अगर आप ये फिल्म नहीं देख पाए तो अब मौका है. 24 अप्रैल 2025 से आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Jewel Thief – ज्वेल थीफ
Release Date: 25 April 2025
Platform Name: Netflix
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारिंग ये फिल्म एक चोरी पर आधारित है. ये फिल्म थियेटरों में रिलीज ना होकर डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ्रॉम नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इस फिल्म की रिलीज डेट 25 अप्रैल 2025 है. फिल्म में सैफ और जयदीप के अलावा कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं.
Dinesh Vijan की अगली फिल्म से Aamir Khan हुए बाहर, Rajkummar Rao की हुई एंट्री
Crazxy – क्रेजी
Release Date: 25 April 2025
Platform Name: Amazon Prime Video
View this post on Instagram
तुम्बाड हीरो सोहम शाह के खुद के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म क्रेजी 28 फरवरी 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. लेकिन जिन लोगों ने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है वो ये फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर 25 अप्रैल 2025 से देख सकते हैं.
Superboys of Malegaon – सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
Release Date: 25 April 2025
Platform Name: Amazon Prime Video
View this post on Instagram
28 फरवरी 2025 में फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव आई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया. स्टार कास्ट की परफॉरमेंस और फिल्म की स्टोरीलाइन बेहद ही कमाल था. फिल्म में एक शौकिया फ़िल्मकार नासिर शेख़ है जोकि अपने दोस्तों की एक टीम के साथ अपने ही गाँव मालेगांव में एक फिल्म बनाने की प्लानिंग करता है. ताकि गांववालों को एंटरटेनमेंट मिल सके और सभी दोस्तों की कमाई हो सके. लेकिन इसमें उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
वैसे अगर अपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो 25 अप्रैल 2025 से ये फिल्म अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं या फिर कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.