Latest OTT Releases This Week: 3 March से 9 March के बीच JioHotstar, Prime Video, Netflix और Sony LIV पर आयेंगी ये फिल्में और सीरीज

Latest OTT Releases This Week: सिनेमाघरों में इन दिनों विक्की कौशल की फिल्म छावा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर चुकी है और उम्मीद है ये फिल्म काफी लंबे समय तक चलने वाली है. खैर, जो लोग थिएटर नहीं जा सकते और सिर्फ ओटीटी ही उनके एंटरटेनमेंट का सहारा है, उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. आइये उन फिल्मों और सीरीज के बारे में डिटेल में बात करते हैं.

Latest OTT Releases This Week (3 March to 9 March) to watch on JioHotstar, Prime Video, Netflix and Sony LIV

Vidaamuyarchi – विदामुयार्ची

विदामुयार्ची एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन Magizh Thirumeni ने किया है. इस फिल्म की कहानी साल 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन (Breakdown) की कहानी से इंस्पायर्ड है. फिल्म में अजित कुमार (Ajith Kumar) के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसंड्रा मेन रोल में नजर आये हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई लेकिन देखते हैं कि ये ओटीटी पर कितना धमाल मचाती है. वैसे ये फिल्म 3 मार्च से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है.

Daredevil: Born Again – डेयरडेविल: बोर्न अगेन

अगली सीरीज है ‘डेयरडेविल: बोर्न अगेन’. ये मार्वल स्टूडियो के प्रोडक्शन के अंडर बनाई गई है जिसे आप डिज्नी+ पर 4 मार्च 2025 से देख सकते हैं. इस सीरीज में Charlie Cox, Vincent D’Onofrio, Margarita Levieva, Deborah Ann Woll और Elden Henson जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. ये सीरीज काफी इंटरेस्टिंग लग रही है बाकी इसकी रिलीज़ के बाद पता चलेगा.

Aashram की ‘पम्मी पहलवान’ के बारे में जानिये, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

Dupahiya – दोपहिया

अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर 7 मार्च 2025 से एक सीरीज ‘दोपहिया’ रिलीज़ हो रही है. काफी लोग इसकी तुलना पंचायत (Panchayat) से कर रहे हैं. खैर ऑडियंस को ये सीरीज कितनी पसंद आती है? ये तो इसके आने के बाद ही पता चलेगा. इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कई सितारे नजर आएंगे. सीरीज की कहानी एक मोटरसाइकल की चोरी पर आधारित है जिसमे आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का तड़का भी देखने को मिलेगा.

Game Changer (Hindi) – गेम चेंजर (हिंदी)

राम चरण (Ram Charan) स्टारिंग गेम चेंजर (Game Changer) 10 जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से ही फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन जो लोग इसे थियेटरों में नहीं देख पाए अब उनके लिए मौका है वो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर 7 मार्च से देख सकते हैं.

Coolie: 1000 करोड़ कमाएगी रजनीकांत की ‘कुली’? आमिर खान भी आयेंगे नजर

Nadaaniyan – नादानियां

लिस्ट में अगली फिल्म है नादानियां. इस फिल्म में ख़ुशी कपूर हैं (Khushi Kapoor) जिनकी ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले ये लवयापा (Loveyapa) में नजर आ चुकी हैं. इनके अलावा फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के सुपुत्र इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 मार्च 7 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी.

Rekhachithram – रेखाचित्रम

7 मार्च को ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मलयालम फिल्म रेखाचित्रम (Rekhachithram) भी रिलीज हो रही है. ये एक सस्पेंस-क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जोकि 9 जनवरी 2025 में थियेटरों में आई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कामयाब रही लेकिन अब देखना होगा कि ओटीटी पर इस फिल्म को कितना पसंद किया जाता है? वैसे इस फिल्म में आसिफ अली और अनस्वरा राजन लीड रोल में हैं.

Dabba Cartel Details in Hindi: Release Date, Cast, Plot, OTT Platform, Story | Shabana Azmi, Jyotika, Shalini Pandey

Thandel – तंडेल

श्रीकाकुलम के मछुआरे की रोमांचक साहसिक यात्रा पर आधारित ये फिल्म 7 फरवरी 2025 में थियेटरों में आई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है. जी हाँ, 7 मार्च 2025 से आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफ्रॉम नेटफ्लिक (Netflix) पर देख सकते हैं. तेलुगु के अलावा ये फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नाडा में भी देखने को मिलेगी. वैसे इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मेन रोल में नजर आये थे.

The Waking of a Nation – द वेकिंग ऑफ़ ए नेशन

जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज ‘द वेकिंग ऑफ़ ए नेशन’ (The Waking of a Nation) में निकिता दत्ता, रंजीत सिंह और साहिल मेहता जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 7 मार्च 2025 से सोनी लिव (Sony Liv) पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आप कौन सी फिल्म या वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment