Test Movie Review in Hindi: फिल्मी दुनिया में कई तरह की फिल्में बनती हैं. अच्छी भी और बुरी भी. लेकिन कई बार अच्छी तरह से प्रमोट ना होने की वजह से अच्छी फिल्में कामयाब नहीं हो पाती. आज हमें एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसका प्रमोशन काफी कम हुआ है. बल्कि आप में से काफी लोग इसके बारे में जानते भी नहीं होंगे कि यह फिल्म रिलीज हुई है. हम बात कर रहे हैं ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई तमिल (Tamil) फिल्म टेस्ट (Test) के बारे में जोकि हिंदी (Hindi) लैंग्वेज में रिलीज की गई है. तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.
Test Movie Storyline in Hindi – टेस्ट फिल्म की कहानी
टेस्ट फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसकी कहानी एक क्रिकेटर अर्जुन यानी कि सिद्धार्थ (Siddharth) अपने खराब फॉर्म से जूझ रहा है और मैनेजमेंट उसे टीम से बाहर करना चाहती है. वहीँ दूसरी और एक साइंटिस्ट है जिसका नाम है सरवनन यानि कि आर. माधवन (R. Madhavan). उसके पास एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके लिए उसे खूब सारा पैसा चाहिए. साथ ही उसकी पत्नी है कुमुद यानी कि नयनतारा (Nayanthara) जोकि एक टीचर है और मां बनना चाहती है.
View this post on Instagram
इसी बीच इंडिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच होने वाला होता है. अब इन तीनों की लाइफ एक दूसरे से किस तरह से कनेक्ट होती है और ये कैसे अपने-अपने पर्सनल मामलों से निपटते हैं? यही सब फिल्म में दिखाया गया है. लेकिन ये सब होता कैसे है? इसके लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में मैच फिक्सिंग को लेकर भी बहुत कुछ दिखाया गया है. इसलिए फिल्म में काफी कुछ ऐसा है जिसके बारे में बात करना सही नहीं है.
L2 Empuraan Controversy: भारी विवाद के बाद फिल्म से हटाये गए ये सीन्स, अब दोबारा होगी रिलीज
Test Movie Review in Hindi
Test Movie Plus Points – टेस्ट फिल्म के प्लस पॉइंट्स
टेस्ट फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट्स हैं आर. माधवन. माधवन ने अपने करैक्टर एक आम साइंटिस्ट से विलेन की जर्नी बखूबी निभाई जिससे आपको प्यार हो जायेगा. वहीँ दूसरी ओर सिद्धार्थ और नयनतारा भी अपने-अपने किरदारों में परफेक्ट नजर आये हैं. फर्स्ट हाफ के बाद कहानी में कई जगह टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जोकि फिल्म को और भी रोमांचक बनाते हैं. यही वजह है कि आप इसे अंत तक देखने पर मजबूर हो जायेंगे.
View this post on Instagram
डायरेक्टर ने इस फिल्म के जरिए कुछ नया करने की कोशिश की है जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं. वैसे फिल्म का डायरेक्शन एस शशिकांत ने किया है. फिल्म अच्छी है. इसका टॉपिक और स्टोरीलाइन को सभी किरदारों के बीच काफी अच्छे से पिरोया गया है.
Court Ott Release Date: हिंदी में इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे नानी की तेलुगु कोर्ट रूम ड्रामा
Test Movie Negative Points – टेस्ट फिल्म के माइनस पॉइंट्स
पॉजिटिव पॉइंट्स के साथ-साथ इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी हैं. इनमे से सबसे पहला है कि फिल्म की शुरुआत काफी स्लो है. सही पटरी पर आने में फिल्म को थोड़ा टाइम लगता है. जिस तरह से टेस्ट में शुरू होता है इस तरह यह फिल्म भी धीरे-धीरे आगे पड़ती है. अगर डायरेक्ट की पकड़ शुरुआत से ही मजबूत होती तो यह एक परफेक्ट फिल्म हो सकती थी.
इन सब के अलावा माधवन के सामने बाकी किरदार फीके से नजर आये हैं. बल्कि ऐसा कह सकते हैं की माधवन ने इतना बेहतरीन काम किया है कि सिद्धार्थ और नयनतारा की एक्टिंग दब सी गई है. सिद्धार्थ अपने करैक्टर में अच्छे हैं लेकिन समय-समय पर को इम्प्रूवमेंट नजर नहीं आती.
ओवरऑल देखा जाए तो ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. कुछ पॉइंट्स को हटा दिया जाए तो ये पूरी तरह पैसा वसूल है. कुछ नहीं तो माधवन के लिए ये फिल्म एक बार जरूर देखिये. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से टेस्ट (Test) को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा की फिल्म टेस्ट देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.