Top 10 Mahesh Babhu Highest Grossing Movies of All Time | महेश बाबु के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

महेश बाबु के करियर की टॉप 10 सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्में

Mahesh Babhu Highest Grossing Movies: महेश बाबु इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म Guntur Kaaram को लेकर सुर्ख़ियों में हैं जोकि 12 जनवरी में संक्रांति के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. लेकिन आपकी जानकी के लिए ये भी बता दूं कि गुंटूर करम के साथ हनुमान और सैंधव भी रिलीज़ हो रही है. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

हाल ही में महेश बाबु की फिल्म गुंटूर करम का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है. खैर, महेश बाबु की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. आज की इस पोस्ट में हम महेश बाबु के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.

You can watch video also about Mahesh Babu Highest Grossing Movies

Top 10 Mahesh Babhu Highest Grossing Movies of All Time

Pokiri (2006)

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. महेश बाबु के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Pokiri जोकि रिलीज़ हुई थी 2006 में. फिल्म उस टाइम पर ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हुई कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पिछली सभी तेलुगु फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए.

pokiri movie remake mahesh babu pokiri movie interesting facts budget box office trivia and remake movies
Image Source: imdb

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Industry Hit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इस फिल्म को Tapori Wanted नाम से हिंदी में भी डब किया जा चुका है. इसके अलावा इस फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं और इन सभी रीमेक पर हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.

Pokiri Movie Remake: Interesting Facts about Pokiri Movie & It’s all Remake

Businessman (2012)

9th पोजीशन पर है फिल्म Businessman. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और ये हिंदी लैंग्वेज में भी डब हुई थी. हिंदी वर्जन में ये फिल्म No. 1 Businessman नाम से नाम से अवेलेबल है. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 90 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu (2013)

Mahesh Babhu Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु जोकि महेश बाबु की Highest Grossing Movies की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2013 में और इस फिल्म में महेश बाबु के साथ Venkatesh भी नजर आये थे.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 92 करोड़ रूपये हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. वैसे Sabse Badhkar Hum 2 नाम से ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में डब भी हो चुकी है, अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देखें.

Dookudu (2011)

7th पोजीशन पर है Dookudu जिसे हिंदी में The Real Tiger नाम से डब किया गया था. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2011 में जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई German फिल्म Good Bye, Lenin! से इंस्पायर्ड थी.

dookudu movie mahesh babu

डूकुडू फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 101 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. वैसे इस फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें.

Srimanthudu (2015)

छठे नंबर पर है फिल्म Srimanthudu. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2015 में और ये हिंदी लैंग्वेज में भी डब हुई थी. हिंदी वर्जन में ये फिल्म The Real Tevar नाम से नाम से अवेलेबल है. अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही.

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 146 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इसके अलावा ये फिल्म उस टाइम पर All Time 3rd Highest Grossing Telugu Film भी बनी थी. इसके अलावा महेश बाबु को उस साल Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.

Spyder (2017)

Mahesh Babhu Highest Grossing Movies की लिस्ट में 5वें नंबर पर है फिल्म Spyder जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. इस फिल्म की रिलीज़ के टाइम हाइप काफी अच्छी थी लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने फिल्म को नकार दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बुरी तरह से Flop हो गई.

mahesh babu spyder movie scene

वैसे फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में इसे स्पाइडर टाइटल के साथ ही रिलीज़ किया गया था. वैसे स्पाइडर फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.

Spyder Movie Facts In Hindi: Mahesh Babu की फिल्म स्पाइडर से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

Bharat Ane Nenu (2018)

Mahesh Babhu Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Bharat Ane Nenu जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को भी हिंदी में डब किया जा चुका है. हिंदी लैंग्वेज में ये फिल्म Dashing CM Bharat टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म को तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रूपये के आस पास का शानदार बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2018 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी.

Maharshi (2019)

अब बात करेंगे फिल्म Maharshi के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2019 में. ये फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, मलयालम और कन्नड़ा लैंग्वेज में भी रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को लगभग सभी भाषाओँ में शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही.

Maharshi mahesh babu movie

महर्षि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी.

Top 10 Prabhas Highest Grossing Movies of All Time | प्रभास के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Sarkaru Vaari Paata (2022)

Mahesh Babhu के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Sarkaru Vaari Paata जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस करीब 230 करोड़ रूपये हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi Hit डिक्लेअर किया गया था.

इन सब के अलावा सकारू वारि पाता साल 2022 में रिलीज़ हुई RRR और Radhe Shyam के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी बनी थी.

Sarileru Nekevvaru (2020)

Mahesh Babhu Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर फिल्म सरिलेरु नीकेवरु जोकि 2020 में Allu Arjun की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo के साथ रिलीज़ हुई थी. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही.

वैसे सरिलेरु नीकेवरु तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ा और मलयालम में भी रिलीज़ हो चुकी है. हिंदी भाषा में इसे सरिलेरू नाम से रिलीज़ किया गया था. लगभग सभी लैंग्वेज में फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 260 करोड़ रूपये का कारोबार किया.

इन सब के अलावा महेश बाबु की फिल्म सरिलेरू नीकेवरू, अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo के बाद 2020 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.

Special Request:

दोस्तों, Mahesh Babhu Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment