Despatch Movie Review in Hindi: मनोज बाजपेयी करेंगे 1 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा लेकिन उससे पहले पढ़ लें रिव्यू

Despatch Movie Review in Hindi: पिछले कई सालों से बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचा रहे हैं. अपनी पिछली फिल्में गुलमोहर और एक बंदा काफी है जैसी कई शानदार फिल्में देने के बाद मनोज बाजपेयी अब अपनी एक नई फिल्म के साथ चर्चा में हैं. दरअसल इस हफ्ते मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच रिलीज हुई है और यह फिल्म थिएटरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज की गई है तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म डिस्पैच?

डिस्पैच फिल्म की कहानी – Despatch Movie Storyline in Hindi

सबसे पहले डिस्पैच फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हैं. जॉय बाग यानी कि मनोज बाजपेयी मुंबई में रहने वाला एक न्यूज़ रिपोर्टर है. एक बार किसी केस की वजह से उसे 1000 करोड़ के घोटाले के बारे में पता चलता है. अब इस घोटाले को सबके सामने लाने के लिए वो दिन रात एक कर देता है. जॉय की एक पत्नी है श्वेता बाग यानी कि शहाना गोस्वामी. जॉय अपनी पत्नी से काफी परेशान है. इतना ही नहीं जॉय का अपनी सहकर्मी के साथ अफेयर भी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

Zero Se Restart Review in Hindi: आमिर खान हुए थे फ्लॉप क्या विनोद चोपड़ा होंगे पास? देखने से पहले जरूर पढ़ें

इन सब के बीच कहानी का मेन पॉइंट है इसका सबसे बड़ा घोटाला और जॉय इसे जनता के सामने ला पायेगा या नहीं? अगर हाँ तो कैसे? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी होगी.

Despatch Movie Review in Hindi

Despatch Movie Plus Points

चलिए अब डिस्पैच फिल्म के कुछ प्लस पॉइंट्स के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म की शुरुआत काफी धमाकेदार होती है और इस दौरान फिल्म के लगभग सभी कलाकार बेहतर एक्टिंग करते नजर आते हैं. खासकर मनोज बाजपेयी ने अपने रोल में जान फूंक दी है. इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स भी काफी बेहतर हैं. साथ ही फिल्म में कई चीज ऐसी भी दिखाई गई है जो हमारे समाज की आंखें खोलने के लिए काफी हैं. फिल्म के डायरेक्टर कनू बहल ने फिल्म को एक क्राईम ड्रामा बनाने की भरपूर कोशिश की है जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी Akshay Kumar की वापसी? डायरेक्टर अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा

Despatch Movie Negative Points

इस फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. जिस तरह फिल्म की शुरुआत धमाकेदार होती है, उसी तरह यह फिल्म जल्दी ही पटरी से उतर भी जाती है. क्योंकि फिल्म की कहानी पर काफी कम काम किया गया है. कहने का मतलब है फिल्म को बेहतर बनाने के लिए इसकी स्टोरी लाइन पर और भी काम करना चाहिए था. स्क्रीनप्ले भी काफी कमजोर है और कहानी में नयापन भी कुछ नहीं है.

पूरी की पूरी फिल्म मनोज बाजपेयी के कंधों पर टिकी हुई है जो कि अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर वो इसे काफी टाइम तक खींचते भी हैं. लेकिन धीरे-धीरे फिल्म को लेकर आपका इंटरेस्ट अचानक से कम हो जाएगा और एंड होते-होते बिलकुल ख़त्म.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से डिस्पैच को मिलते हैं 2/5 स्टार. अगर आप मनोज बाजपेयी के फैन हैं और एक अच्छी क्राइम रिपोर्टर वाली फिल्म देखना चाह रहे हैं तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से निराश करेगी. क्योंकि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन यह फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है लेकिन अगर आपके पास फिलहाल कुछ देखने के लिए नहीं है तो आप इस फिल्म को घर बैठे सिर्फ और सिर्फ मनोज बाजपेयी की वजह से देख सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment