Full list of cuts made to Mohanlal and Prithviraj’s L2: Empuraan
L2 Empuraan Controversy: 27 मार्च 2025 में मलयालम फिल्म एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) रिलीज हुई थी. फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं और प्रथ्विराज सुकुमार भी नजर आये हैं. इतना ही नहीं प्रथ्विराज ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. ऐसे में फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स को लेकर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
भारी विवाद के बाद फिल्म से हटाये गए ये सीन्स
फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिनपर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इनमे से कुछ सीन्स के बारे में बात करें तो वो हैं:-
- फिल्म में गर्भवती महिला पर हमले का लगभग 3 मिनट लंबा सीन है जिसे हटा दिया गया है.
- कुछ ऐसे विवादित डायलॉग्स भी जिनपर विरोध हो रहा था मेकर्स ने उन्हें म्यूट कर दिया है.
- फिल्म के विलेन का नाम ‘बजरंगी’ दिखाया है जिसके लिए विरोध हो रहा है. इसी वजह से मेकर्स ने उसे बदलकर ‘बलदेव’ नाम कर दिया है.
- फिल्म में गुजरात में हुए दंगों के बारे में भी बताया है मेकर्स ने इसे भी एडिट किया है.
- फिल्म में भाजपा सांसद और अभिनेता सुरेश गोपी को दिए गए थैंक-यू कार्ड को भी हटा दिया गया है.
अब ये फिल्म ऐसे ही कई सारे कट और डिलीट किये हुए सीन्स के साथ ही थियेटरों में चलेगी. बताया जा रहा है कि मेकर्स को सेंसर बोर्ड की तरफ से पहले भी इन सीन्स के बारे में आगाह किया गया था लेकिन मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें : Court Ott Release Date: हिंदी में इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे नानी की तेलुगु कोर्ट रूम ड्रामा
View this post on Instagram
2019 में आई इस फिल्म का प्रीक्वल है एम्पुरान
दरअसल यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई मोहनलाल (Mohanlal) स्टारिंग लुसिफर (Lucifer) की प्रीक्वेल है. लुसिफर के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन भी प्रथ्विराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने ही किया था और फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड्स कायम किये थे.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने मोहनलाल और प्रथ्विराज सुकुमार की फिल्म एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.