The Fantastic Four Review in Hindi: मार्वल स्टूडियो (Marvel Studios) की फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ (The Fantastic Four: First Steps) नई स्टार कास्ट के साथ आज यानि कि 25 जुलाई 2025 जी रिलीज कर दी गई है. इंडिया में इसे इंग्लिश लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी एक ही रिलीज किया गया है. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन क्या वास्तव में फिल्म उतनी ही अच्छी है या नहीं? आइये डिटेल में बात करते हैं.
View this post on Instagram
The Fantastic Four: First Steps Storyline in Hindi – द फैंटास्टिक फोर फिल्म की कहानी
मार्वल की ‘द फैंटास्टिक फोर’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बार में बात करें तो ये दुनिया को बचाने वाले सुपरहीरोज की कहानी है. फिल्म में 1960 के दशक के रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक की दुनिया दिखाई गई है. रीड रिचर्ड्स यानि कि पेड्रो पास्कल, सू स्टॉर्म यानि कि वैनेसा किर्बी, जॉनी स्टॉर्म यानि कि जोसेफ क्विन और बेन ग्रिम यानि कि एबन मॉस-बचराच न्यूयॉर्क में एक साथ रहते हैं. वे खगोलशास्त्री हैं जो कि एक बार अपने मिशन के लिए अंतरिक्ष में जाते हैं.
इसी दौरान ब्रह्मांडीय किरणों के संपर्क में आने के कारण उन्हें सुपरहीरो वाली शक्तियां प्राप्त हो जाती हैं. अब ये सभी पृथ्वी को मुसीबत से बचाने के लिए अपनी इन्हीं शक्तियों का उपयोग करते हैं. सब कुछ ठीक चल रहा होता है तभी उन्हें पता चलता है कि गैलेक्टस दुनियाभर के ग्रहों को नष्ट कर रहा है. इसी वजह से वो दुनिया को बचाने के लिए एक बार फिर अंतरिक्ष की ओर निकल पड़ते हैं. क्या वो अपने इस मिशन में कामयाब हो पायंगे? अगर हाँ तो ये सब कैसे होगा? जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Watch The Fantastic Four: First Steps Movie Trailer in Hindi
The Fantastic Four Review in Hindi
The Fantastic Four: First Steps Plus Points – द फैंटास्टिक फोर फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसकी स्टोरीलाइन, सिनेमेटोग्राफी और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस सभी एकदम कमाल है. एक्शन सीन्स काफी अच्छे हैं. इतना ही नहीं फिल्म में 60 के दशक को काफी बारीकी से समझकर दर्शकों के सामने पेश किया है. फिल्म के सभी मेन करैक्टर आपस में जुड़े हुए हैं और फैंटास्टिक फोर की टीम भी एकजुट होकर काम करती नजर आई है जोकि ऑडियंस को अच्छा महसूस कराएगी. मैट शाकमैन का डायरेक्शन लाजवाब है. इंटरवल को काफी अच्छा ब्लॉक किया है. यूं तो पूरी फिल्म में उन्होंने ऑडियंस को एंटरटेन करने की भरपूर कोशिश की है लेकिन क्लाइमैक्स और भी जबरदस्त है. बल्कि इसे फुल टू पैसा वसूल भी कह सकते हैं.
View this post on Instagram
The Fantastic Four: First Steps Negative Points – द फैंटास्टिक फोर फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अब द फैंटास्टिक फोर फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. एलियन भाषा को सीखने वाले सीन दर्शकों को थोड़ा कम समझ आयेंगे. यूं तो फिल्म की लेंथ 2 घंटे से भी कम है लेकिन कुछ जगह आपको थोड़ी खिंची-खिंची लग सकती है. जो लोग पिछली फैंटास्टिक फोर वाली फिल्मों के शौकीन रहे हैं और और वो फिल्में उनकी फेवरेट हैं तो इस नई कास्ट वाली फिल्मों को शायद ही पसंद कर पायें. क्योंकि जो करैक्टर एक बार निभाया जा चुका है वो दोबारा से किसी दूसरे एक्टर पर उतनी जल्दी अच्छा नहीं लगता है.
इन सब के अलावा इन दिनों थियेटरों में बॉलीवुड फिल्म सैयारा (Saiyaara) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ऐसे में फैंटास्टिक फोर का रिलीज होना मेकर्स के लिए घाटे का सौदा हो सकता है. इसलिए जाहिर सी बात है कि द फैंटास्टिक फोर की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है.
Final Verdict
ओवरऑल देखा जाए तो द फैंटास्टिक फोर एक बेहतरीन और शानदार मनोरंजक फिल्म है. थंडरबोल्ट्स के बाद द फैंटास्टिक फोर मार्वल की तरफ से फैंस के लिए एक जबरदस्त ट्रीट है. आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से मार्वल (Marvel) की ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ (The Fantastic Four: First Steps) को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने द फैंटास्टिक फोर (The Fantastic Four: First Steps) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.