MOST SUCCESSFUL BOLLYWOOD REMAKES EVER – PART 2
Most Successful Hindi Remake of South Indian Movies: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आये दिन Bollywood वाले South इंडियन फिल्मों की रीमेक करते रहते हैं. वैसे तो अभी तक काफी Bollywood रीमेक Flop हो चुकी हैं लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी रही जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ओरिजिनल फिल्मों से भी ज्यादा की कमाई कर कई सारे रिकार्ड्स कायम किये. बल्कि कुछ फ़िल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने कम कमाई करते हुए भी ऑडियंस के बीच एक खास जगह बनाई.
इस लिस्ट में हमने उन रीमेक फिल्मों को भी शामिल किया है जिन्होंने Bollywood के कई स्टार्स का करियर भी बचाया. वैसे तो इन सभी ओरिजिनल फिल्मों की बात ही कुछ अलग है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन्ही 10 रीमेक फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो Hindi ऑडियंस के बीच काफी पोपुलर हुई थीं. दोस्तों, ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है. अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें.
You can watch video also
Top 10 Most Successful Hindi Remake of South Indian Movies – Part 2
Ram Aur Shyam (1967)
सबसे पहले बात करेंगे 1967 में रिलीज़ हुई Dilip Kumar साहब की फिल्म Ram Aur Shyam के बारे में जोकि 1964 में रिलीज़ हुई N. T. Rama Rao स्टारिंग Telugu फिल्म Ramudu Bheemudu की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में दिलीप साहब को डबल रोल में देखा गया था.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं उस साल ये Manoj Kumar साहब की फिल्म Upkar के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने 2.75 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. हालांकि Ramudu Bheemudu के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी.
Wanted (2009)
लिस्ट में अगली फिल्म है Wanted जो 2009 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2009 की 4th Highest Grossing Bollywood फिल्म भी बनी थी.
आप में से काफी लोगों को मालूम होगा कि ये फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई Mahesh Babu स्टारिंग Telugu फिल्म Pokiri की ऑफिसियल रीमेक थी. Pokiri भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स कायम किये थे. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Industry Hit डिक्लेअर किया गया था जिसने पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे.
इन दोनों फिल्मो की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो जहाँ Pokiri ने वर्ल्डवाइड 66 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. वहीँ Wanted फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118 करोड़ रूपये हुआ था.
Top 10 Most Successful Bollywood Remake of South Indian Movies
Bodyguard (2011)
अब बात करेंगे 2011 में रिलीज़ हुई Romantic-Action फिल्म Bodyguard के बारे में जोकि 2010 में रिलीज़ हुई Malayalam फिल्म Bodyguard की ही रीमेक थी. फिल्म में Salman Khan लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी Malayalam फिल्म Bodyguard के डायरेक्टर Siddique ने ही किया था.
वैसे तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हो गई. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी.
वैसे तो ओरिजिनल फिल्म Bodyguard भी काफी पॉपुलर हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में Salman Khan स्टारिंग Bodyguard काफी आगे रही. जहाँ Malayalam फिल्म Bodyguard ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 56 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. वहीँ Salman Khan की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 234 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.
Baaghi (2016)
दोस्तों, 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म Baaghi आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में लीड रोल में Tiger Shroff नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई Prabhas स्टारिंग Telugu फिल्म Varsham की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे तो Varsham भी Hindi में डब हो चुकी है. इसके बावजूद इसे Bollywood में रीमेक किया गया. Varsham फिल्म की बात करें तो ये फिल्म अपने टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी.
ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. साथ ही ये साल 2004 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Telugu फिल्म भी बनी थी. इतना ही नहीं Varsham की जबरदस्त सक्सेस और पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे Silver Jubilee का स्टेटस भी दिया गया था.
दोस्तों, इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ में करीब 12 सालों का अंतर था इसलिए दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी काफी अंतर है. जहाँ Varsham ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था. वहीँ Baaghi का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 127 करोड़ रूपये के हुआ था.
Top 10 Upcoming Bollywood Remake of South Indian Movies 2024-2025 Complete List
Ready (2011)
लिस्ट में अगली फिल्म है Ready जोकि साल 2011 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Salman Khan नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इतना ही नहीं ये साल 2011 की 4th Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी.
दोस्तों, आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सलमान खान स्टारिंग रेडी 2008 में रिलीज़ हुई Ram Pothineni की Telugu फिल्म Ready की ही रीमेक थी. Telugu फिल्म Ready की बात करें तो इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Telugu फिल्म भी बनी थी.
वैसे तो ये दोनों ही फ़िल्में अपनी-अपनी जगह बेस्ट हैं लेकिन Salman Khan स्टारिंग Ready बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में काफी आगे थी. क्योंकि जहाँ Telugu फिल्म Ready ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 17 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था, वहीँ Salman Khan की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.
Coolie No. 1 (1995)
दोस्तों, 1995 में Govinda स्टारिंग Coolie No. 1 रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. गोविंदा की परफॉरमेंस के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. इतना ही नहीं बाद में ये फिल्म टीवी पर भी काफी पॉपुलर हुई जिसके बाद इसका नाम Bollywood की कल्ट फिल्मों के बीच लिया जाने लगा. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 21 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
आप में से काफी लोगों को मालूम होगा जिन्हें नहीं मालूम है उन्हें बता देते हैं कि Coolie No. 1 का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1993 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Chinna Mapillai की ऑफिसियल रीमेक थी. ChinnaMapillai की बात करें तो इस फिल्म में लीड रोल में Prabhu नजर आये थे.
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला था जिसके चलते इस फिल्म ने चेन्नई के कई थियेटरों में 100 से भी ज्यादा दिनों लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया था. दोस्तों, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster जरूर हुई थी.
Govinda Remake Movies: हॉलीवुड और साउथ की रीमेक हैं गोविंदा की ये 10 सुपरहिट फिल्में
Biwi No. 1 (1999)
दोस्तों, Salman Khan स्टारिंग Biwi No. 1 आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में सलमान के अलावा Karishma Kapoor, Anil Kapoor, Sushmita Sen और Tabu जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. ये फिल्म 1999 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी. इसके अलावा ये 1999 में रिलीज़ हुई 2nd Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी.
Biwi No. 1 1995 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Kamal Haasan की फिल्म Sathi Leelavathi की ऑफिसियल रीमेक थी. Sathi Leelavathi के बारे में बात करें तो इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Superhit रही थी.
वैसे तो ये दोनों ही फ़िल्में अपने-अपने टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दोनों में काफी अंतर रहा. इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो जहाँ Sathi Leelavathi ने वर्ल्डवाइड करीब 6 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था वहीँ Biwi No. 1 ने 50 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
Heropanti (2014)
दोस्तों, आप लोगों ने Telugu सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म Parugu जरूर देखी होगी. क्योंकि ये फिल्म Hindi में भी डब हुई थी. ये फिल्म 2008 में रिलीज़ हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद अभी तक इसके Odia, Bengali, Nepali और Hindi लैंग्वेज में रीमेक भी बनाये जा चुके हैं.
2014 में Tiger Shroff को लेकर Hindi फिल्म Heropanti बनाई गई थी जोकि Parugu की ही रीमेक थी. हालाँकि Heropanti को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Hit हो गई.
वैसे तो ओरिजिनल फिल्म Parugu की बात ही कुछ अलग है लेकिन इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी डिफरेंस है. जहाँ Parugu ने वर्ल्डवाइड करीब 40 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था वहीँ Heropanti का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 72 करोड़ रूपये हुआ था.
Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies
Bhagam Bhag (2006)
दोस्तों, साल 2006 में Bollywood फिल्म Bhagam Bhag रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Akshay Kumar और Govinda मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1995 में रिलीज़ हुई Malayalam Comedy फिल्म Mannar Mathai Speaking की ऑफिसियल रीमेक थी. Mannar Mathai Speaking को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.
दोस्तों, Mannar Mathai Speaking फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन Bollywood फिल्म Bhagam Bhag ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रूपये का बिज़नस किया था. हलांकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ में करीब 11 सालों का अंतर था.
No Entry (2005)
दोस्तों, इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है 2005 में रिलीज़ हुई Comedy फिल्म No Entry का जिसमे Salman Khan, Anil Kapoor और Fardeen Khan मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी.
वैसे ये फिल्म 2002 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Charlie Chaplin की ऑफिसियल रीमेक थी. Charlie Chaplin में Prabhu और Prabhu Deva लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Superhit रही थी.
इन दोनों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो Charlie Chaplin के कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन No Entry का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 97 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का का हुआ था.
Special Request:
इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.