Nagarjuna to bag Coolie’s Telugu rights? Here is the complete detail
Nagarjuna तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जो एक्टिंग के अलावा फ़िल्में प्रोड्यूस भी करते हैं. इनकी खुद की कंपनी अन्नपूर्णा स्टूडियोज अभी तक कई फिल्में बना चुकी है. हाल में खबर मिली है कि नागार्जुन ने तमिल सिनेमा की बहुप्रतीक्षित रजनीकांत की फिल्म कुली के तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स खरीद लिए हैं. आपको बता दें, कुली तमिल सिनेमा की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है और ऑडियंस के बीच फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज को देखते हुए तेलुगु प्रोड्यूसर की तरफ से इसके तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स खरीदने की होड़ मची हुई है.
123 telugu के मुताबिक तेलुगु लैंग्वेज के लिए निर्माताओं और टॉप डिस्ट्रीब्यूर्स ने राइट्स खरीदने के लिए कुली के निर्माताओं से संपर्क किया है. लेकिन इस लिस्ट में नागार्जुन की कंपनी टॉप पर है और बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और इस पर ऑफिसियल जानकरी आणि बाकी है.
Coolie: 1000 करोड़ कमाएगी रजनीकांत की ‘कुली’? आमिर खान भी आयेंगे नजर
आपको बता दें कि कुली फिल्म की मजबूत ब्रांड वैल्यू, स्टार कास्ट और कमर्शियल अपील को देखते हुए सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और सभी की इसमें रूचि बनी हुई है. ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नाडा में भी एक ही साथ रिलीज किया जायेगा.
कुली के बारे में
फिल्म कुली के बारे में बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सोबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में आमिर खान को भी कैमियो करते देखा जाएगा. साथ ही पूजा हेगड़े भी एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी. यह एक एक्शन पैक फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी गोल्ड की तस्करी करने वालों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.
वॉर 2 से हो सकता है क्लैश
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इसी साल रिलीज होनी है और कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (NTR Junior) की एक्शन पैक और इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) से हो सकती है. खैर, अगर ऐसा होता है तो ये इस साल का सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है.
Special Request
दोस्तों, रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.