Daaku Maharaaj OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर आ रही है नंद्मुरी की फिल्म डाकू महाराज

Daaku Maharaaj OTT Release: 12 जनवरी 2025 में तेलुगु सुपरस्टार नंद्मुरी बालाकृष्णा की फिल्म डाकू महाराज रिलीज़ हुई थी जिसे सभी जगह से काफी तारीफ मिली. आप में काफी लोग जानते होंगे कि उसी हफ्ते रामचरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई थी. इसलिए उम्मीद थी कि गेम चेंजर और डाकू महाराज के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि डाकू महाराज को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.

वैसे तो नंद्मुरी स्टारिंग डाकू महाराज शरूआत में सिर्फ तेलुगु में ही रिलीज़ की गई थी. लेकिन बाद ऑडियंस की भारी डिमांड पर इसे हिंदी में भी रिलीज़ कर दिया गया और नार्थ इंडिया में भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला. खैर, जो लोग अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं उनके लिए एक अच्छी खबर ये है कि ये फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.

Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 1

Chhaava Movie Review in Hindi: दमदार है Vicky Kaushal की छावा लेकिन यहां चूक गए लक्ष्मण उतेकर

Daaku Maharaaj OTT Release

जी हाँ, Daaku Maharaaj OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज़ को लेकर खुलासा किया गया है कि आप इसे 21 फरवरी 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा की है. वैसे ये नंद्मुरी के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.

Daaku Maharaaj Movie Review in Hindi

डाकू महाराज फिल्म के बारे में

गौरतलब है कि डाकू महाराज फिल्म में नंद्मुरी बालाकृष्णा के अलावा प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, दुलकर सलमान और उर्वशी रौतेला भी नजर आई हैं. फिल्म का डायरेक्शन Bobby ने किया है. अब देखना होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म क्या गुल खिलाती है?

Special Request

दोस्तों, अगर आपने नंद्मुरी स्टारिंग Daaku Maharaaj देखी है? तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment