Court Ott Release Date: हिंदी में इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे नानी की तेलुगु कोर्ट रूम ड्रामा

Court Ott Release Date: 14 मार्च 2025 में नानी के प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनी कोर्ट – स्टेट वर्सेस ए नोबडी (Court – State Vs. A Nobody) रिलीज हुई थी. ये एक तेलुगु कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जिसे राम जगदीश द्वारा ने डायरेक्ट किया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. अगर आपने इसे अभी तक सिनेमाघरों में नहीं देखा है, तो चिंता न करें, क्योंकि यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर आने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyadarshi Pulikonda (@preyadarshe)

Read Also : Sikandar ने किया निराश, सलमान को अब साउथ वालों का सहारा, कर सकते हैं शानदार कमबैक

Nani’s Telugu Court Room Drama Film Court Ott Release Date

कब और कहाँ देख सकेंगे कोर्ट (When and Where to Watch Court)?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कोर्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. नेटफ्लिक्स पर इसे आप तेलुगु भाषा के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के अलावा भी कई भाषाओँ में देख सकेंगे. हालाँकि, अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyadarshi Pulikonda (@preyadarshe)

कोर्ट फिल्म की स्टारकास्ट (Court Movie Star Cast)

कोर्ट का निर्देशन और राइटिंग का काम राम जगदीश द्वारा किया गया है. फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा एडवोकेट सूर्या तेजा की भूमिका में हैं और हर्ष रोशन मेट्टू चन्द्रशेखर उर्फ़ “चंदू” के रोल में नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में श्रीदेवी, शिवाजी, हर्ष वर्धन, दामोदर और पी. साई कुमार जैसे कई टेलेंटेड सितारे नजर आये हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Court – State Vs. A Nobody देखी है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment