The Paradise First Look Revealed of Nani as Jadel: एक्शन ड्रामा “दसरा” के बाद, नानी और श्रीकांत ओडेला ने “द पैराडाइज़” के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है. इस बार, एक्टर और डायरेक्टर कुछ नया करने जा रहे हैं और पूरी ताकत से इस प्रोजेक्ट पर जुटे हुए हैं. आज फिल्म द पैराडाइज से नानी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
Nani’s look as Jadel from ‘The Paradise’ is out now
View this post on Instagram
Dhadak 2 OTT Release: घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे सिद्धांत और तृप्ति की धड़क 2
मेकर्स की तरफ से ये एक नई कोशिश है जिसमे वो दर्शकों के सामने कुछ ऐसा पेश करने जा रहे हैं जोकि उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है. फिल्म से नानी के फर्स्ट लुक के बारे में बात करें तो दसरा एक्टर घनी दाढ़ी, लंबी मूंछें और साथ में 2 चोटियाँ पहने हुए नजर आ रहे हैं. वैसे देखा जाए तो बड़े पर्दे पर ये सब करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए और इसके लिए नानी को एक सैल्यूट तो जरूर बनता है.
फिल्म चाहे जैसी भी हो लेकिन नानी ने अभी से लोगों का दिल जीत लिया है. नानी का ये फर्स्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग तो इसे अभी से भी ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं.
द पैराडाइज के बारे में
तेलुगु सिनेमा के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी द पैराडाइज में ज़बरदस्त एक्शन करते नजर आयेंगे. फिल्म में इनके करैक्टर का नाम जदल होगा. जैसा कि मेकर्स पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि फिल्म में नानी एक वेश्या के बेटे की भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म में नानी के अलावा मोहन बाबू, सोनाली कुलकर्णी और राघव जुयाल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म मार्च 2026 में रिलीज की जा सकती है.
Special Request
दोस्तों, नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज’ से ये फर्स्ट लुक आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.