Dabba Cartel Review: 74 की उम्र में Shabana Azmi ने किया कमाल, एंटरटेनमेंट से भरपूर है डब्बा कार्टेल

Dabba Cartel Review: फिल्मों में या फिर वेब सीरीज में आपने अभी तक सिर्फ पुरुषों को ही ड्रग्स माफिया या डॉन के रोल में देखा होगा लेकिन नेटफ्लिक्स की डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) इन सबसे अलग है. क्योंकि इस सीरीज में यह मोर्चा औरतों ने संभाला है. शबाना आजमी और उनकी टीम ने सीरीज में कैसे-कैसे कारनामे किये हैं? आइये इसके बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.

Dabba Cartel Storyline – डब्बा कार्टेल की कहानी

डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) सीरीज की कहानी कुछ इस तरह से है कि कुछ औरतें हैं जिनकी कोई ना कोई मजबूरी है और इसी वजह से वह किसी भी तरह से पैसा कमाना चाहती हैं. इसके लिए वे सभी औरतें इकट्ठा होती हैं और एक डब्बा कैटेल शुरू करती हैं. लेकिन खाने के साथ-साथ वो इसमें ड्रग्स सप्लाई भी करना शुरू कर देती हैं.

Dabba Cartel Details in Hindi

शुरुआत में सभी यही सोचते हैं कि वो ये काम कुछ दिन तक ही करेंगे और बाद में इसे छोड़ देंगे लेकिन धीरे-धीरे वह इस ड्रग्स माफिया में फंसते हुए चले जाते हैं. अब क्या वह इस दलदल से निकल पाएंगे या इसी में फंसकर रह जाएंगे? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी सीरीज देखनी पड़ेगी. वैसे सीरीज में कुल 7 एपिसोड है और हर एपिसोड लगभग 50 मिनट का रखा गया है. तो इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपने लगभग 7 घंटे निकालने पड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें : Aashram 3 Part 2 Review: खुल गया बाबा निराला का रहस्य, पम्मी और भोपा ने लूट ली महफिल

Netflix Dabba Cartel Review in Hindi

Dabba Cartel Plus Points

नेटफ्लिक्स की सीरीज डब्बा कार्टेल के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो उसकी स्टोरी लाइन बेहद ही कमाल है और काफी यूनिक भी है. क्योंकि इस तरह के कॉन्सेप्ट में हमें अभी तक मेल एक्टर्स को ही देखा था लेकिन इस बार महिलाओं ने मोर्चा संभाला है. खास तौर पर 74 वर्षीय शबाना आजमी इस सीरीज की जान हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि डायरेक्टर ने शबाना आजमी के अलावा बाकी को मौका नहीं दिया है. ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, गजराज राव जैसे लगभग सभी सितारों ने अपने-अपने करैक्टर्स बखूबी निभाये हैं.

सीरीज में शबाना आदमी के डायलॉग काफी दमदार हैं जैसे वो एक बार कहती नजर आती हैं “माल भले ही तेरा है लेकिन ये मार्केट मेरा है और ये औरतें इस मार्केट की क्वींस हैं”. अगर यह फिल्म होती तो थिएटर में निश्चित तौर पर सीटियां बजती नजर आतीं.

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ का डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है और सीरीज के सभी कैरेक्टर्स को आपस में कनेक्ट करना और सभी को बराबर-बराबर स्पेस देने के लिए हितेश भाटिया को एक सेल्यूट तो बनता है. राइटिंग और डायरेक्शन दोनों ही कमाल के हैं जो आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें : Latest OTT Releases This Week: 24 फरवरी से 2 मार्च के बीच Netflix, MX Player, JioHotstar, ZEE5 और Amazon Prime Video पर आयेंगी ये फिल्में और सीरीज

Dabba Cartel Negative Points

पॉजिटिव पॉइंट्स के बाद अगर सीरीज के माइनस पॉइंट की बात करें तो सीरीज में नेगेटिव पॉइंट कुछ खास नहीं है लेकिन फिर भी अगर ज्यादा बारीकी से देखेंगे तो सीरीज की शुरुआत थोड़ी स्लो है. इस सीरीज का पहला एपिसोड काफी स्लो है क्योंकि वो अपने मेन मुद्दे तक आते-आते पूरा एपिसोड खत्म हो जाएगा. कहानी में दिलचस्प मोड़ इसके दूसरे एपिसोड से शुरू होता है.

इन सब के अलावा सीरीज में एक दवाई बनाने वाली कंपनी का एंगल भी जोड़ा गया है जो दवाई के नाम पर लोगों को ड्रग्स बनाकर बेच रही है. इसी दौरान के कुछ सीन्स थोड़े स्लो हैं और कहानी से भटके हुए लगते हैं. इनके अलावा बाकी सीरीज में कोई कमी नजर नहीं आती.

वैसे ओवरऑल देखा जाये तो ये एक फुल टू एंटरटेनमेंट वाली वेब सीरीज है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. हमें उम्मीद है इसे देखकर आप निराश नहीं होंगे. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से डब्बा कार्टेल को मिटले हैं 3.5/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) सीरीज देख ली है तो बताइये आपको यह कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment