Officer on Duty Hindi Dubbed Review: एक मामूली चोरी से कैसे खुलेगा असली कातिल का राज? जानने के लिए देखिये कुंचाको बोबन की ऑफिसर ऑन ड्यूटी

Officer on Duty Hindi Dubbed Review: 20 फरवरी 2025 में मलयालम स्टार कुंचाको बोबन (Kunchacko Boban) की क्राईम-थ्रिलर फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कामयाब रही. अब करीब 1 महीने बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध हो गई है.

आपको बता दें मलयालम लैंग्वेज के अलावा ऑफिसर ऑन ड्यूटी तमिल, तेलगु, कन्नाडा और हिंदी में भी रिलीज कर दी गई है. तो चलिए इसके हिंदी डब वर्जन के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी?

 

在 Instagram 查看这篇帖子

 

Netflix India (@netflix_in) 分享的帖子

इसे भी पढ़ें : War 2 vs Coolie: ऋतिक के आगे रजनीकांत हटे पीछे, नहीं होगा वॉर 2 और कुली का क्लैश

Officer on Duty Storyline in Hindi

फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो एक सस्पेंडेड सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर यानी कि कुंचाको बोबन ड्यूटी पर वापस आता है. अपने कुछ ज्यादा ही सख्त मिजाज के चलते ही उसे सस्पेंड किया गया था और अब डीएसपी से सीआई के रूप में डिमोट किया जाता है.

दोबारा ड्यूटी संभालने के पहले ही दिन हरि को सोने की चेन की एक चोरी का मामला मिलता है. इसी मामले की इन्वेस्टीगेशन करते हुए हरि एक लड़की को पुलिस स्टेशन बुलवाता है लेकिन अचानक से वह लड़की सुसाइड कर लेती है. इसके बाद से धीरे-धीरे पता चलता है कि यह सिर्फ सोने की चेन की चोरी का ही मामला नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है जिसकी वजह से मासूम लड़कियां शिकार हो रही हैं.

इतना ही नहीं लड़की की आत्महत्या करने के बाद लड़की का पिता उस पुलिस ऑफिसर यानी कि हरि को दोषी ठहरता है. इसी बीच फिल्म में दिखाया जाता है कि हरि की बेटी भी थी और उसने भी सुसाइड किया था. लेकिन क्या उसकी बेटी की मौत का भी रहस्य इन सभी घटनाओं के साथ जुड़ा हुआ है? आखिर इसके पीछे कौन है? हरि की पत्नी गीता यानी कि प्रियामणि (Priyamani) उससे तलाक क्यों चाहती है? आखिरकार हरि इन सब मामलों से कैसे नारिपटता है? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें : Spirit Movie Plot Leaked: लीक हुई Prabhas की फिल्म स्पिरिट की कहानी, मेकर्स हुए परेशान

Netflix’s Officer on Duty Hindi Dubbed Review

Officer on Duty Plus Points

ऑफीसर ऑन ड्यूटी फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं जीतू अशरफ जिन्होंने इस फिल्म के साथ ही अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की है. फिल्म देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि ये इनके करियर की पहली फिल्म होगी. शुरू से लेकर आखिर तक डायरेक्टर ने ऑडियंस को पूरी तरह से इंगेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

इन सबके अलावा अक्सर देखा जाता है कि मलयालम इंडस्ट्री की क्राईम थ्रिलर फिल्में थोड़ी स्लो होती हैं लेकिन ऑफिसर और ड्यूटी के केस में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. फिल्म बहुत ही तेजी से आगे बढ़ती है और कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा.

स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो कुंचाको बोबन ने फिल्म बेहतरीन काम किया है. बल्कि ऐसा कह सकते हैं कि ये उनके करियर की टॉप बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है. इनके अलावा प्रियामणि और जगदीश भी अपने-अपने किरदार में बेहतर साबित हुए हैं.

फिल्म के लीड हीरो और मेन विलेन के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है. क्लाइमैक्स देखकर ऑडियंस खुश हो जाएगी. इन सब के अलावा ऐसी फिल्मों में फिल्म के BGM का अहम योगदान होता है और Jakes Bejoy ने वो काम बखूबी किया है.

इसे भी पढ़ें : Veera Dheera Sooran Trailer: कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी, इस दिन आएगा विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरन का ट्रेलर

Officer on Duty Negative Points

ऑफिसर ऑन ड्यूटी फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म नेगेटिव पॉइंट्स कुछ खास नहीं हैं. लेकिन फिर भी अगर थोड़ा बारीकी से देखें तो कुंचाको बोबन पूरी फिल्म में छाये रहते हैं लेकिन दूसरी तरफ नयनतारा और जगदीश दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं, इसके बावजूद इन दोनों ज्यादा मौका नहीं दिया गया है जोकि ऑडियंस को थोड़ा खलेगा.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी बाकी मलयालम फिल्मों की तरफह नहीं है. क्योंकि अक्सर मलयालम फिल्मों में देखा जाता है कि मेन विलेन को आखिर तक सस्पेंस में रखा जाता है. लेकिन इस फिल्म में विलेन का खुलासा जल्दी ही कर दिया गया है जिसकी वजह से ऑडियंस थोड़ा निराश हो सकती है.

Officer on Duty Hindi Dubbed Review by Filmi FryDay

कुंचाको बोबन की बेहतरीन परफॉरमेंस, फिल्म की तेज गति और बेहतरीन डायरेक्शन के चलते फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ऑफिसर ऑन ड्यूटी फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर क्लाइमैक्स तक फिल्म का सस्पेंस बरकरार रखा जाता और बाकी स्टार कास्ट को भी ज्यादा मौज्का मिलता तो ये एक परफेक्ट क्राइम-थ्रिलर फिल्म हो जाती.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने कुंचाको बोबन की फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment