NTR Jr’s ‘Devara Part 1’ Trailer Unveils
Devara Trailer: तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवरा का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो यह आते के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और जूनियर एनटीआर के फैंस जमकर इस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. आईए जानते हैं कि आखिर कैसा है फिल्म देवरा का ट्रेलर.
Watch Devara Trailer in Hindi
देवरा फिल्म के ट्रेलर की कहानी समंदर से शुरू होती है. इस दौरान ट्रेलर में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर को आमने-सामने भी दिखाया गया है और दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर को भी दिखाया गया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी के बीच प्यार भरी नोंक झोंक वाली केमिस्ट्री थी देखने को मिलेगी.
Ranbir Kapoor Double Role in Ramayana: भगवान श्रीराम के अलावा ये किरदार भी निभायेंगे रणबीर कपूर
आज इस फिल्म का ट्रेलर हैदराबाद में लॉन्च किया गया था जिसमें जूनियर एनटीआर, करण जौहर, जानवी कपूर और सैफ अली खान जैसे कई सितारे भी शामिल हुए थे. कुछ टाइम पहले ही देवरा फिल्म के गाने रिलीज हुए. इन गानों को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. दर्शकों को जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है और गाने भी खूब पसंद किये जा रहे हैं.
डबल रोल में जूनियर एनटीआर ने मचाया बवाल
ट्रेलर देखने के बाद से एक बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि जूनियर एनटीआर फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं. देखकर लग रहा है कि दोनों को अलग-अलग जनरेशन के गैप में दिखाया जाएगा. खैर बड़े पर्दे पर जूनियर एनटीआर को ड्यूल रोल में देखना काफी दिलचस्प होगा. इसके अलावा ट्रेलर में सैफ अली खान भी काफी शानदार लगे हैं और कई सीन्स में जूनियर एनटीआर पर हावी होते नजर आ रहे हैं.
Special Request
अगर आपने देवरा फिल्म का ट्रेलर देखा है तो बताइये आपको ये ट्रेलर कैसा लगा? इस फिल्म से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए फिल्मी फ्राइडे को विजिट करते रहें, धन्यवाद.