Ranbir Kapoor to Play Double Role in Nitesh Tiwari’s ‘Ramayana’
Ranbir Kapoor Double Role in Ramayana: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली मच अवेटेड फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. आए दिन फिल्म को लेकर कोई ना कोई नई जानकारी मिलती रहती है. हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके बारे में जानकर रणबीर के फैंस खुश हो जाएंगे.
आप में से सभी लोग जानते होंगे कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्री राम के रोल में नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में उनके साथ सई पल्लवी भी हैं जिन्होंने माता सीता का रोल प्ले किया है. अब इस फिल्म को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है वह यह है कि रणबीर कपूर फिल्म में श्री राम जी के अलावा एक और किरदार निभाने वाले हैं.
Akshay Kumar Bhooth Bangla: 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शानदार वापसी, क्या बचा पाएगी अक्षय करियर?
Ranbir Kapoor Double Role in Ramayana
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर कपूर रामायण में डबल रोल में नजर आएंगे जिनमें से एक भगवान श्री राम का होगा जबकि दूसरा रोल होगा भगवान परशुराम का. इस जानकारी के मिलने के बाद ऑडियंस काफी खुश नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर इस अपडेट को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है.
दोस्तों रामायण में आप सभी ने देखा होगा कि मिथिला में भगवान श्री राम और सीता माता के विवाह के बाद भगवान परशुराम ने राम को युद्ध के लिए ललकारा था. सिल्वर स्क्रीन पर यह जुगलबंदी देखना काफी दिलचस्प होगा. क्योंकि एक तरफ भगवान श्री राम होंगे जिनका रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं वहीं दूसरी ओर परशुराम होंगे और इनका रोल भी रणबीर कपूर ही प्ले करने वाले हैं.
फिल्म को लेकर अभी से जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. क्योंकि जब यह सीन आएगा तो हम सोच सकते हैं कि थिएटर में कितनी सीटियां और तालियां बजाने वाली है. बताया जा रहा है कि भगवान परशुराम के वाले रोल के लिए रणबीर कपूर काफी मेहनत कर रहे हैं. क्योंकि भगवान श्री राम के किरदार को देखते हुए परशुराम जी का किरदार काफी अलग होगा.
Salman Khan in Singham Again: बाजीराव को मिला चुलबुल पांडे का साथ, सेट से लीक हुई फोटो
अमिताभ बच्चन भी होंगे फिल्म का हिस्सा
आपको बता दे की रामायण को बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है. साथ ही फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट भी नजर आने वाली है. इतना ही नहीं हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं और बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन फ़िल्म में जटायु के रोल में नजर आ सकते हैं. साथ ही रावण के किरदार में कन्नाडा सुपरस्टार यश को देखा जायेगा. बाकी हनुमान के किरदार में सनी देओल नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह फिल्म 2027 में रिलीज की जा सकती है. जाहिर सी बात है कि इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है इसलिए इसे कंप्लीट होने में थोड़ा टाइम और लग सकता है.
Special Request
आपके हिसाब से क्या रणबीर कपूर, श्रीराम और परशुराम दोनों के किरदार में फिट हो पाएंगे या नहीं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए फिल्मी फ्राइडे को विजिट करते रहें, धन्यवाद.