Chhorii 2 Movie Review in Hindi: साल 2021 में बॉलीवुड की हॉरर फिल्म छोरी (Chhorii) रिलीज हुई थी जो कि साल 2017 में आई मराठी फिल्म ‘लपाछपी’ (Lapachhapi) की ऑफिशल रीमेक थी. फिल्म छोरी में नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) लीड रोल में नजर आई थी. हालांकि ऑडियंस की तरफ से फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था लेकिन नुसरत भरुचा की परफोर्मेंस को सभी जगह से काफी तारीफें मिली थीं.
अब करीब 4 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल यानि कि ‘छोरी 2’ (Chhorii 2) रिलीज किया गया है जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 11 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन स्ट्रीम करना शुरू कर दिया है. तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म ‘छोरी 2)?
View this post on Instagram
Chhorii 2 Movie Storyline in Hindi – छोरी 2 फिल्म की कहानी
‘छोटी 2’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर इसका पहला पार्ट यानी की ‘छोरी’ खत्म हुआ था. फिल्म में साक्षी यानी कि नुसरत भरूचा अपनी बेटी ईशानी के साथ रहती है. एक पुलिस ऑफिसर साक्षी का साथ निभाता है और साक्षी उसी के घर पर रह रही होती है. अब यहां पर साक्षी को सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसकी बेटी को धूप से काफी एलर्जी है जिसकी वजह से वह उसके पूरे शरीर को कपड़े से ढककर रखती है.
साक्षी को कहीं ना कहीं अपनी बेटी को लेकर अक्सर ये डर रहता है कि उसका पति उसे कभी ना कभी लेने आ जाएगा. लेकिन अचानक से एक रात उसकी बेटी ईशानी गायब हो जाती है. अब उसकी बेटी कहां है? क्या साक्षी उसे ढूंढने में कामयाब हो पाएगी? अगर हां! तो यह सब कैसे होगा? यह सब जानने के लिए आपको एक पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Chhorii 2 Movie Review in Hindi
Chhori 2 Movie Plus Points – छोरी 2 फिल्म के प्लस पॉइंट्स
देखा जाए तो फिल्म की कहानी काफी अच्छी है. फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया ने छोरी 2 की कहानी को काफी अच्छी तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया है. एक्टिंग के मामले में नुसरत भरूचा अपने रोल में परफेक्ट साबित हुई हैं. उनके अलावा सोहा अली खान की एंट्री भी फिल्म में दमदार है और जगह-जगह आपको डराने में सफल रही हैं.
हॉरर फिल्मों में इसके बैकग्राउंड म्यूजिक का सबसे बड़ा हाथ होता है अद्रिजा गुप्ता ने इस बात को ध्यान में रखकर ही इसका बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है जोकि लगभग हर सीन में परफेक्ट नजर आता है. फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है और धीरे-धीरे अपनी गति पकड़ता है. क्लाइमैक्स अच्छा है. फिल्म की लेंथ भी ज्यादा लंबी नहीं है. यह लगभग 2 घंटे 13 मिनट की है जिसे आप जल्द ही खत्म कर लेंगे.
View this post on Instagram
Chhori 2 Movie Negative Points – छोरी 2 फिल्म के माइनस पॉइंट्स
छोरी 2 के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इस फिल्म में इसके पहले पार्ट यानी की ‘छोरी’ के मुकाबले हॉरर और डर का माहौल उतना ज्यादा देखने को नहीं मिला जितना कि दर्शकों को उम्मीद थी. इसके अलावा फर्स्ट हाफ ठीक ठाक है वहीँ सेकंड हाफ धीरे-धीरे स्लो होता जाता है.
फिल्म की स्क्रिप्ट पर थोड़ा और काम होना चाहिए था. इसके अलावा कई जगह फिल्म का VFX काफी कमजोर लगा है और यह फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी भी है. क्योंकि हॉरर फिल्मों में अगर VFX इस्तेमाल होता है तो वह बेहतरीन होना चाहिए.
View this post on Instagram
Final Verdict
खैर, फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ है नहीं और हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को एक बार तो देख ही सकते हैं. लेकिन पहले पार्ट भी ज्यादा अच्छा नहीं था इसलिए इससे भी कोई ज्यादा उम्मीद ना रखें. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘छोरी 2’ को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने ये दोनों फ़िल्में देखी हैं तो बताइये आपको छोरी और छोरी 2 में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.