-: Film Ek Remake Anek :-
Nuvvostanante Nenoddantana Movie Facts and All 9 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले Nuvvostanante Nenoddantana फिल्म के बारे में बात कर लेते हैं.
Nuvvostanante Nenoddantana, Telugu लैंग्वेज में बनी एक Romantic-Comedy फिल्म थी जो 14 January 2005 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन South और Bollywood फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Prabhu Deva ने किया था और बतौर डायरेक्टर ये इनके करियर की पहली फिल्म थी.
You can watch video also
Nuvvostanante Nenoddantana Movie Facts and All 9 Remakes
दोस्तों, इस फिल्म की स्टोरी साल 1989 में रिलीज़ हुई Salman Khan की फिल्म Maine Pyar Kiya से इंस्पायर्ड थी जिसमे एक अमीर लड़का अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर अपने प्यार को साबित करने के लिए उस लड़की के गांव चला जाता है. दोस्तों, इसी तरह का कांसेप्ट हमें 1998 में रिलीज़ हुई Salman Khan की ही फिल्म Pyaar Kiya To Darna Kya में भी देखने को मिला था.
Nuvvostanante Nenoddantana फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Srihari, Siddharth, Trisha Krishnan और Prakash Raj जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.8/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
दोस्तों, शुरुआत में ये फिल्म सिर्फ 90 प्रिंट्स के साथ ही रिलीज़ की गई थी लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि पब्लिक डिमांड पर मेकर्स को और भी प्रिंट्स निकालने पड़ गए थे.
इसके अलावा इस फिल्म ने आँध्रप्रदेश के कई थियेटरों में लगातार 100 से भी ज्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड भी बनाया था. इन सब के अलावा ये इंडियन सिनेमा की उन टॉप फिल्मों में भी शामिल है जिसके अभी तक सबसे ज्यादा रीमेक बनाये जा चुके हैं.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का कुल बजट लगभग 6 करोड़ रूपये के आस पास था जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 18 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग Telugu फिल्मों में भी शामिल हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster होने के साथ-साथ इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 22 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 16 अवॉर्ड जीत लिए थे. इनमे Siddharth को Filmfare Awards South की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड और Trisha Krishnan को Best Actress का अवॉर्ड भी शामिल है.
दोस्तों, जैसा कि हमने बताया कि ये इंडियन सिनेमा की उन टॉप फिल्मों में शामिल है जिसके अभी तक सबसे ज्यादा रीमेक बनाए गए हैं.
आपको बता दें, इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक Tamil, Kannada, Bengali, Odia, Punjabi, Hindi, Nepali, Manipuri और Bangladeshi को मिलाकर टोटल 9 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Nuvvostanante Nenoddantana (2005) Movie Remade Into 9 Languages – Complete List
Unakkum Enakkum (2006)
सबसे पहले Nuvvostanante Nenoddantana फिल्म का रीमेक 2006 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. Tamil में ये फिल्म Unakkum Enakkum नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Jayam Ravi लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस Trisha Krishnan को ही लिया गया था. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी.
साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी.
Neenello Naanalle (2006)
Tamil रीमेक के बाद 2006 में ही Nuvvostanante Nenoddantana फिल्म का दूसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में भी बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म Neenello Naanalle नाम से रिलीज़ हुई थी.
फिल्म में Anirudh, Rakshita और Vishnuvardhan लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म की तरह क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिव्यू मिले थे. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.
I Love You (2007)
Tamil और Kannada रीमेक के बाद Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana का रीमेक Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म I Love You नाम से साल 2007 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म की काफी शूटिंग आँध्रप्रदेश में ओरिजिनल फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर ही की गई थी. इस फिल्म में Dev और Payel Sarkar लीड रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. Box Office पर ये फिल्म भी सक्सेसफुल रही थी.
Ningol Thajaba (2007)
दोस्तों, इन सब के अलावा 2007 में ही Manipuri लैंग्वेज में भी Nuvvostanante Nenoddantana फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म Ningol Thajaba नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Somendro Rajkumar, Gokul Athokpam और Jeenita नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
Suna Chadhei Mo Rupa Chadhei (2009)
दोस्तों, Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana का 5वां रीमेक Odia लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म साल 2009 में Suna Chadhei Mo Rupa Chadhei नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Anubhav Mohanty, Barsha Priyadarshini और Siddhanta Mahapatra जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को खूब प्यार दिया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी सक्सेसफुल रही थी.
Tera Mera Ki Rishta (2009)
छठे रीमेक की बात करें तो 2009 में ही Punjabi लैंग्वेज में भी Tera Mera Ki Rishta नाम से एक फिल्म बनाई गई थी जो सिद्धार्थ स्टारर Nuvvostanante Nenoddantana की ही ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म में Jimmy Sheirgill और Kulraj Randhawa लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म की तरह क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिव्यू मिले थे.
इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था.
Nissash Amar Tumi (2010)
दोस्तों, Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana का 7वां रीमेक Bangladesh में Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. 2010 में इस फिल्म को Nissash Amar Tumi नाम से रिलीज़ किया गया था. फिल्म में लीड Shakib Khan और Apu Biswas लीड रोल में नजर आये थे. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.
इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2010 की वन ऑफ द हाईएस्ट ग्रॉसिंग Bengali फिल्म भी बनी थी जिसे उस साल 2 National Film Awards भी दिए गए थे.
Farkera Herda: The Flashback (2010)
2010 में बांग्लादेश में Bengali लैंग्वेज के अलावा Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana का रीमेक Nepali लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Farkera Herda: The Flashback नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Aryan Sigdel और Yuna Upreti को देखा गया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
Ramaiya Vastavaiya (2013)
दोस्तों, Telugu फिल्म Nuvvostanante Nenoddantana का 9वां और आखिरी रीमेक हमें Bollywood में देखने को मिला था. 2013 में ये फिल्म Ramaiya Vastavaiya नाम से रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Prabhu Deva ने खुद ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में लीड रोल में Girish Kumar नजर आये थे और ये इनका Bollywood डेब्यू था. इनके अलावा Shruti Haasan को फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था.
साथ ही फिल्म में Sonu Sood, Randhir Kapoor और Vinod Khanna भी इम्पोर्टेन्ट रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को 38 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 36 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 38 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Flop डिक्लेअर किया गया था.
Special Request
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.