Param Sundari OTT Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.07 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस 85.83 करोड़ रूपये हुआ था.
Param Sundari OTT Release Date
खैर, जो लोग इस फिल्म को थियेटरों में नहीं देख पाए उनके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. क्योंकि Param Sundari OTT Release Date को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल हाल ही में वेबसाइट 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारिंग परम सुंदरी 10 अक्टूबर 2025 से अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर पेड यूजर्स के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा 24 अक्टूबर से सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध हो जाएगी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस अपडेट के बाद फैंस खुश जरूर हो जायेंगे.
View this post on Instagram
OG OTT Release Date: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’
परम सुंदरी फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि इस फिल्म को मैडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस किया था और डायरेक्ट किया था तुषार जलोटा ने. फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा संजय कपूर, तनवी राम और रेंजी पेनिकर जैसे कई सितारे देखे गए थे.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) देखी है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.