Pathaan vs Shehzada: Kartik Aaryan’s Shehzada trailer takes over Burj Khalifa
Pathaan vs Shehzada: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Kartik Aaryan इन दिनों अपनी आने वाली मच अवैटेड फिल्म Shehzada की प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के चलते वो पूरे इंडिया के अलग-अलग शहरों का दौरान कर रहे हैं. साथ ही शहजादा की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. आपको बता दें, शाहरुख खान स्टारिंग पठान की जबरदस्त सक्सेस के बाद फिलहाल सभी की निगाहें Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म Shehzada पर टिकी हुई हैं.
शहजादा को लेकर ऑडियंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू की गई थी. जिसके लेकर फैन्स के बीच काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला है.
Pathaan vs Shehzada: बुर्ज खलीफा पर दिखा शहजादे का रंग
इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान की रह पर चलकर एक नया कारनामा करने की कोशिश की है. अब कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का प्रोमोशन बुर्ज खलीफा तक पहुँच गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक आर्यन भी शाहरुख़ की राह पर चलते हुए ये काम कर सकते हैं. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ-साथ ‘शहजादा’ की पूरी टीम फिल्म का खूब प्रमोशन कर रही है.
हाल ही में फिल्म की टीम मुंबई में और लोहड़ी के अवसर पर जालंधर में ट्रेलर इवेंट के दौरान देखी गई थी. इसके अलावा इन्हें इंदौर, आगरा, कच्छ से लेकर क्लब्स में फैंस के साथ थिरकने तक कार्तिक आर्यन फिल्म के लोगों के बीच पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
हाल ही में कार्तिक की फिल्म शहजादा का का प्रमोशनल टीजर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था जिसके देखकर सही फैंस झूम उठे. कार्तिक ने इस टूर की वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसे उनके फैंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.
कब होगी रिलीज ‘शहजादा’? Shehzada Release Date
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन स्टारिंग शहजादा इसी महीने 17 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. इसलिए अभी एडवांस बुकिंग में इसके पास 2 दिन का समय और भी बचा है. अब देखना ये है कि शहजादा थियेटरों में ऑडियंस को अपनी तरफ खींच पाती है या नहीं?
Shehzada Star Cast – शहजादा की स्टार कास्ट
शहजादा फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोईराला और रोनित रॉय जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है Rohit Dhawan ने और इस फिल्म को टी-सीरीज के अंडर बनाया गया है.
Shehzada Box Office Prediction – कैसी रहेगी शहजादा की ओपनिंग?
आपको बता दें, हाल ही में 12 फरवरी से ‘शहजादा’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. कार्तिक आर्यन स्टारिंग इस फिल्म को लेकर पहले से ही तगड़ा हाइप जरूर बना हुआ है, लेकिन ये सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सिमट कर रह गया है. योंकि अब जब एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ रहे हैं तो सभी हैरान हैं.
क्योंकि कई ट्रेड जानकारों का कहना है कि शहजादा की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक देखने को नहीं मिल रही है. कुछ लोगों का तो ये कहना है कि ये फिल्म कार्तिक की पिछली फिल्म भूलभुलैया 2 का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पायेगी. इसके अलावा पिछले महीने रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान स्टारिंग पठान अभी भी देश के कई थियेटरों में अच्छी कमाई कर रही है. ऐसे में शहजादा के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म की है रीमेक शहजादा
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये कार्तिक आर्यन स्टारिंग शहजादा 2020 में रिलीज़ हुई Allu Arjun स्टारिंग Ala Vaikunthapurramuloo की ऑफिसियल रीमेक है. आपको बता दें, पिछले कई सालों से बॉलीवुड और साउथ के बीच रीमेक का सिलसिला चल रहा है और ये बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए अभी तक कई रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं. हालांकि शहजादा का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल होगा? ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.
दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर Pathaan vs Shehzada को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही आपके हिसाब से शहजादा बॉक्स ऑफिस पर Superhit होगी या Flop? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.