Hari Hara Veera Mallu OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है Pawan Kalyan की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’?

Hari Hara Veera Mallu OTT Release Date: तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पहली पैन इंडिया फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. लेकिन फिलहाल नई खबर ये है कि जो लोग ये फिल्म थियेटरों में नहीं देख पाए और अब ओटीटी पर देखने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है.

Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu New Release Date

Hari Hara Veera Mallu OTT Release Date

हाल ही में सोशल मीडिया से निकल कर कई ऐसी खबरें आ रही हैं जिनमे बताया जा रहा है कि पवन कल्याण स्टारिंग हरि हर वीरा मल्लू का ओटीटी प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 15 अगस्त के मौके पर किया जा सकता है. वहीँ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 22 अगस्त 2025 से ओटीटी पर आ सकती है. कमाल की बात ये भी है कि इसी दिन मेगास्टार चिरंजीवी का जन्मदिन भी है. हालाँकि मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MovieFlicke (@movie_flicke)

Saiyaara से रातों रात स्टार बनी Aneet Padda अब इस वेब सीरीज में आएँगी नजर

हरि हर वीरा मल्लू के बारे में

हरि हर वीरा मल्लू फिल्म के बारे में बात करें तो यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में नजर आए हैं. इन सबके अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी है जिन्हें विलेन के किरदार में देखा गया है. बॉबी देओल ने फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म में 17वीं शताब्दी की कहानी दिखाई गई है जिसका डायरेक्शन कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा ने मिलकर किया है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने पवन कल्याण स्टारिंग Hari Hara Veera Mallu देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment