-: Film Ek Remake Anek :-
Pokiri Movie Remake: दोस्तों, South Film Industry में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिन्होंने India के अलावा विदेशों में भी काफी अच्छी कमाई की है. यही वजह है कि Bollywood Film Industry वाले साउथ की फिल्मों की रीमेक बनाते हुए आ रहे हैं. इतना ही नहीं साउथ फिल्मों की रीमेक कर-कर बॉलीवुड वालों ने काफी पैसा कमाया है और खूब शोहरत भी हासिल की है.
दोस्तों, फिल्म एक रीमेक अनेक सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम South के Prince कहे जाने वाले Superstar Mahesh Babu की Action-Thriller फिल्म Pokiri से जुड़े Unknown Facts, Box Office Collection और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले ‘पोकिरी’ फिल्म के बारे में बात कर लेते हैं.
You can watch video also about Pokiri Movie Remake
Pokiri Movie Remake & Unknown Facts in Hindi
‘पोकिरी’ 28 अप्रैल 2006 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में महेश बाबू, इलियाना डिक्रूज, प्रकाश राज, आशीष विद्यार्थी और ब्रह्मानंदम जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर पुरी जगंनाध ने किया था. साथ ही फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 8/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Industry Hit साबित हुई.
इस फिल्म को करीब 12 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड भी जीते थे. फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 14 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 8 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बनी थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ये रिकॉर्ड साउथ के मेगास्टार Chiranjeevi की फिल्म ‘Indra: The Tiger’ के नाम था जो साल 2002 में रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ के अगले 4 सालों तक ये रिकॉर्ड ‘इंद्र: दि टाइगर’ के नाम ही रहा था लेकिन 2006 में रिलीज़ हुई महेश बाबू की फिल्म ‘पोकिरी’ ने ये रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया था.
इसके बाद महेश बाबू की फिल्म ‘पोकिरी’ के नाम ये रिकॉर्ड अगले 3 सालों तक रहा. क्योंकि 2009 में रिलीज़ हुई Ram Charan की फिल्म ‘Magadheera’ ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई थी.
दोस्तों, ‘पोकिरी’ ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ महेश बाबू के करियर के लिए सबसे लकी फिल्म साबित हुई क्योंकि इस फिल्म के बाद महेश बाबू की मार्किट वैल्यू भी काफी बढ़ गई थी.
‘पोकिरी’ को हिंदी लैंग्वेज में ‘Tapori Wanted’ नाम से भी डब किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा पोकिरी को अभी तक 4 भाषाओँ में रीमेक भी किया जा चुका है.
Pokiri Movie Remake: Pokiri Remade Into 4 Languages – Complete List
1. Pokkiri (2007)
सबसे पहले महेश बाबू की फिल्म पोकिरी का रीमेक Tamil लैंग्वेज में साल 2007 में बनाया गया था. ये फिल्म भी पोकिरी नाम से ही रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में तमिल सुपरस्टार Vijay नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Prabhudeva ने किया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
साथ ही इस फिल्म को भी उस साल ढेर सारे अवॉर्ड दिए गए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को भी हिंदी में डब किया गया था. हिंदी में ये फिल्म Wanted Baghi नाम से डब किया गई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
2. Wanted (2009)
विजय के साथ पोकिरी बनाने के बाद साल 2009 में Prabhudeva ने Salman Khan को लेकर फिल्म Waned बनाई थी जो महेश बाबू की फिल्म पोकिरी की ही ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट रही.
महेश बाबू की तरह वांटेड भी सलमान खान के करियर के लिए लकी साबित हुई. क्योंकि इस फिल्म के बाद सलमान खान की मार्किट वैल्यू बढ़ी और इसके बाद इनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster होती चली गईं.
3. Porki (2010)
दोस्तों, महेश बाबू की फिल्म पोकिरी का तीसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म साल 2010 में ‘Porki’ नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में कन्नड़ एक्टर Darshan लीड रोल में नजर आये थे.
ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इतना ही नहीं पोकिरी फिल्म की हिंदी डबिंग और हिंदी रीमेक के बावजूद ये फिल्म भी हिंदी में डब की गई थी.
इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘Main Hoon Wanted’ नाम से डब किया गया था. इसके अलावा ये फिल्म भोजपुरी लैंग्वेज में ‘Hamar Bhai Dabbang’ नाम से भी डब हुई थी.
4. Moner Jala (2011)
इन सब के अलावा साल 2011 में बांग्लादेश में बंगाली Language में ‘Moner Jala’ नाम से इस फिल्म का अनऑफिसियल रीमेक भी बनाया गया था. हालांकि ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री ने भी महेश बाबू की फिल्म Pokiri का Urdu लैंग्वेज में रीमेक बनाने की प्लानिंग की थी लेकिन ये फिल्म कभी नहीं बन पाई.
बताया जाता है कि वो लोग इस फिल्म में South और Bollywood फिल्मों के फेमस विलेन Prakash Raj को लेना चाहते थे लेकिन इस मामले में बात आगे नहीं बढ़ पाई.
Special Request
दोस्तों, Pokiri Movie Remake की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.