सालार मूवी रिव्यू
Salaar Movie Review in Hindi: तेलुगु सुपरस्टार Prabhas की मच अवेटेड फिल्म सालार आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. गौरतलब है कि सालार तेलुगु लैंग्वेज के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नडा और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई है. इतना ही नहीं सालार के साथ Hindi फिल्म Dunki भी रिलीज़ हुई है जिसमे Shah Rukh Khan लीड रोल में हैं.
खैर, सालार और डंकी में से बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करेगी ये तो वक़्त ही बतायेगा लेकिन अब जब सालार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो चलिए देखते हैं आखिर कैसी है फिल्म सालार?
Salaar Movie Storyline in Hindi
सालार फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में मेकर्स ने ऑडियंस के सामने काफी सारा प्लाट खोल कर रख दिया है. फिल्म में पर्शियन साम्राज्य की कहानी दिखाई गई जिसमे पृथ्वीराज सुकुमारन ने सुल्तान का रोल निभाया है और प्रभास उनके बचपन के दोस्त के रोल में हैं.
इन दोनों की दोस्ती कुछ ऐसी है कि प्रभास अपने दोस्त की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है. लेकिन ऐसा क्या होता है कि अंत में दोनों कट्टर दुश्मन बन जाते हैं. ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.
Salaar Movie Star Cast
सालार फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म की लीड कास्ट में Prabhas और Prithviraj Sukumaran हैं. इनके अलावा फिल्म में Shruti Haasan, Jagpathi Babu और Tinnu Anand जैसे कई सितारे नजर आये हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Prashanth Neel ने किया है जो इससे पहले Kannada फिल्म Ugramm और KGF फ्रेंचाइजी बना चुके हैं.
स्टारकास्ट की परफॉरमेंस
प्रभास हमेशा से ही एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और अपने करियर में इन्होने कई ऐसी एक्शन फ़िल्में की हैं जिनमे इन्हें काफी पसंद किया गया है. सालार भी वैसी ही फिल्म है जिसके हर एक सीन में प्रभास दमदार लगे हैं. इतना ही नहीं जिस सीन में प्रभास होते हैं वो सीन पूरी तरह से पैसा वसूल है. प्रभास के डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस देखने लायक हैं. यही वजह है कि जब-जब प्रभास स्क्रीन पर आते हैं ऑडियंस की तरफ से तालियाँ और सीटियाँ बजती नजर आई हैं.
इनके अलावा दूसरा जो सबसे बड़ा रोल है वो है पृथ्वीराज सुकुमारन का. हालांकि प्रभास के सामने पृथ्वीराज थोड़े कमजोर नजर आये हैं. लेकिन फिल्म में इनका रोल काफी दमदार है और फिल्म के क्लाइमेक्स में आप इनकी तारीफ जरूर करेंगे. इनके अलावा बाकी स्टार्स को उतना ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है. लेकिन सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है.
कैसी है फिल्म सालार?
सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील की पिछली फिल्म KGF के बाद ऑडियंस की उम्मीद कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. इसलिए सालार से सभी को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि कई जगह फिल्म में ऐसे भी सीन्स हैं जो KGF पर भारी पड़े हैं. लेकिन इतना जरूर है कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी को उतने अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए हैं और ऑडियंस की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला है. इसलिए सालार के मेकर्स को इसका फायदा मिल सकता है और ये डंकी पर भारी पड़ सकती है.
जाहिर सी बात है कि Salaar: Part 1 – Ceasefire पहला पार्ट है. इसलिए मेकर्स ने काफी कुछ इसके दूसरे पार्ट Salaar: Part 2 – Shouryaanga Parvam के लिए बचाकर रखा है. इसलिए सालार के ख़त्म होते होते इसके दूसरे पार्ट के लिए आपका क्रेज और भी बढ़ जायेगा. बाकि फिल्म की स्टोरीलाइन, डायलॉग्स, एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं. वैसे भी प्रशांत नील की कलर ग्रेडिंग, बैकग्राउंड स्कोर और ग्राफ़िक्स चॉइस कमाल की रही है. सालार में भी ये सब एकदम परफेक्ट है.
एक्शन प्रेमियों के लिए ये फिल्म कहीं पर बोर नहीं होने देगी. फिल्म में कई जगह तो ऐसे एक्शन सीक्वेंस दिखाए गये हैं कि फिल्म देखते हुए आपके मुंह से वाह तक निकल जायेगा. प्रभास के स्क्रीन पर आते ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं और ऑडियंस के लिए इतना ही काफी है. वैसे एक्शन फिल्मों में उसका BGM काफी मायने रखता है. हालांकि सालार में कीजीएफ की तरह उतना शानदार BGM तो नहीं है लेकिन इसे बुरा भी नहीं कह सकते.
Read Also : Saaho Movie Facts In Hindi: Prabhas की फिल्म साहो से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
इन सब के अलावा फिल्म देखने के बाद ऑडियंस की तरफ से भी इसके रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने व्यूज देने शुरू कर दिए हैं और मैक्सिमम ऑडियंस को फिल्म पसंद आ रही है. इतना ही नहीं काफी लोगों ने तो फिल्म को अल्ट्रा ब्लॉकबस्टर बता दिया है. बल्कि कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करेगी.
Salaar Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से सालार को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और प्रभास के फैंस हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. अंत में ऐसा कह सकते हैं कि ये फिल्म फुल पैसा वसूल है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Salaar देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.