Salaar Teaser Review in Hindi: Prabhas की फिल्म सालार का दमदार टीजर सुबह 5:12 बजे हुआ रिलीज, फैंस को आई KGF की याद

Prabhas Starring Salaar Teaser Review in Hindi: KGF से कनेक्शन पर क्या बोल रहे फैंस?

Salaar Teaser Review in Hindi: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार का टीज़र फाइनली आज रिलीज़ हो चुका है. टीज़र ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. क्योंकि लगभग सभी प्लेटफ़ॉर्म पर ये वायरल हो चुका है और ट्रेंडिंग में है. प्रभास के फैंस पिछले काफी समय से इसके टीज़र और ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. हालांकि ट्रेलर आने में अभी थोडा टाइम लगेगा लेकिन टीज़र ऑडियंस को काफी पसंद आया है.

सुबह 5:12 बजे रिलीज़ किया गया सालार का टीज़र

सालार का टीज़र रिलीज़ हुआ और सोशल मीडिया पर छा गया. लेकिन इसकी सबसे बड़ी बात ये रही है कि मेकर्स ने इसे 6 जुलाई की सुबह 5:12 बजे रिलीज़ किया. हालांकि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया ये तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन ये भी काफी यूनिक तरीका था क्योंकि इससे पहले शायद ही किसी फिल्म का टीज़र इतनी जल्दी रिलीज़ किया गया होगा.

वैसे देखा जाए तो फिल्मों के टीज़र अक्सर ऐसे टाइम रिलीज़ किये जाते हैं जब ज्यादातर ऑडियंस ऑनलाइन हो. वैसे इतनी सुबह टीज़र रिलीज़ होने के बावजूद भी ये पूरे दिन ट्रेंडिंग में रहा और अपने पहले 12 घंटे में 45 मिलियन व्यूज भी पूरे किये.

कैसा है ‘सालार’ का टीजर?

बात करें Salaar फिल्म के टीजर की तो इसकी शुरुआत होती है टीनू आनंद से जोकि एक गाड़ी पर बैठे हैं और उन्हें काफी सारे लोगों ने घेरा हुआ है. साथ में उन लोगों के पास राइफल और बाकी हथियार भी हैं. उसी समय टीनू आनंद डायलॉग बोलते नजर आते हैं कि “सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. लायन, चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस…बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में…., बस इतना कहते ही अगले शॉट में प्रभास की एंट्री दिखाई जाती है.

इसी सीन में प्रभास हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आते हैं. इस टीज़र में प्रभास का लुक पूरी तरह नहीं दिखाया गया है. हालांकि टीज़र में प्रभास के कई सीन्स हैं लेकिन सभी सीन्स में उन्हें या तो साइड से या फिर बेक साइड से दिखाया गया है. प्रभास के अलावा टीज़र में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आये हैं. वैसे लग रहा है कि पृथ्वीराज फिल्म में विलेन के रोल में हैं लेकिन इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी.

KGF से हो सकता है तगड़ा कनेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस और ट्रेड जानकर सालार का कनेक्शन यश स्टारिंग KGF के साथ जोड़ रहे हैं. ‘केजीएफ 2’ के क्लाइमैक्स में दिखाई जाता है कि 5 बजकर 12 मिनट पर रॉकी पर अटैक होता है और उसी टाइम पर रॉकी का जहाज समंदर में डूब जाता है. अब जब प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीज़र सुबह 5:12 बजे रिलीज़ किया गया तो सभी को यही लग रहा है कि सालार का सीधा कनेक्शन KGF के साथ हो सकता है.

salaar teaser review in hindi
Image Source : Pinkvilla

हो ना हो मेकर्स और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की तरफ से ये कोई मास्टर प्लान हो. ताकि ‘केजीएफ 2’ और ‘सालार’ के बीच कनेक्शन जोड़ा जा सके. वैसे भी सालार को लेकर अभी तक फैंस कई ऐसी थ्योरी बना चुके हैं जिनमे से काफी कुछ सच हो सकता है.

अब सालार से ही है सबसे बड़ी उम्मीद

सिर्फ प्रभास को ही नहीं बल्कि इस फिल्म से बाकि सभी को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि प्रभास की पिछली 3 फिल्में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया और इस वजह से इनके मेकर्स को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा. इन सब के बावजूद मेकर्स प्रभास पर भरोसा कर रहे हैं और सालार के जरिये फिर से बड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं. वैसे भी प्रभास के पास सिर्फ सालार ही नहीं बल्कि और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स है जिनकी वजह से वो फ़िल्मी दुनिया में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं.

28 सितंबर को रिलीज होगी रिलीज़

सालार फिल्म के टीज़र रिलीज़ के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी फाइनल हो चुकी है. आपको बता दें, ‘सालार’ 28 सितंबर को सिर्फ और सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. वैसे फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास के अलावा टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.

वैसे तो ये फिल्म तेलुगु भाषा में शूट की गई है लेकिन इसे तेलुगु के साथ-साथ कन्नडा, तमिल, हिंदी और मलयालम में भी एक ही साथ रिलीज़ किया जायेगा. इसके अलावा आपको ये भी बता दें, कि ये ‘सालार’ फिल्म का पहला पार्ट होगा जिसे Salaar: Ceasefire टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है.

इसके अलावा फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म को सफल होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस करना होगा. खैर, अगर ये फिल्म भी KGF की तरह लोगों को पसंद आती है तो ये सिर्फ 500 करोड़ ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Salaar Trailer देखा है तो बताइए कि ये ट्रेलर आपको कैसा लगा? साथ ही आपके हिसाब से KGF से इसका क्या कनेक्शन हो सकता है? इस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. साथ ही ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Salaar Teaser Review in Hindi: Prabhas की फिल्म सालार का दमदार टीजर सुबह 5:12 बजे हुआ रिलीज, फैंस को आई KGF की याद”

Leave a Comment