Spirit Movie Plot Leaked: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी पिछली फिल्म सालार (Salaar) को लेकर दोबारा से चर्चा में हैं. क्योंकि ये फिल्म थियेटरों में फिर से रिलीज कर दी गई है. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन इसके अलावा प्रभास अपनी आने वाली फिल्म स्पिरिट (Spirit) को लेकर भी चर्चा में हैं जिसका डायरेक्शन एनिमल, अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) कर रहे हैं.
फिल्म की रिलीज में अभी काफी टाइम बचा है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली न्यूज़ सामने आई है. जी हाँ, इस फिल्म की स्टोरी लाइन सोशल मीडिया पर लीक कर दी गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और मेकर्स भी इससे काफी परेशान है.
इसे भी पढ़ें : Veera Dheera Sooran Trailer: कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी, इस दिन आएगा विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरन का ट्रेलर
Spirit Movie Plot Leaked Online through Social Media
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा है की प्रभास का कैरेक्टर फिल्म स्पिरिट में एक मिडिल क्लास फैमिली से दिखाया जाएगा जो कि एक ईमानदार और सख्त पुलिस ऑफिसर होता है. वह ड्यूटी के लिए कुछ भी करने को तैयार है और साथ में फैमिली को भी बेहद प्यार करता है. फैमिली में उसकी एक पत्नी है और एक 4 साल का बच्चा भी दिखाया जाएगा. फिल्म की कहानी एक ऐसे मिशन के आस पास घूमती नजर आएगी जिसके बाद से पुलिस ऑफिसर की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी.
Spirit Movie Story
Prabhas oka sincere, ruthless cop—middle-class family background nunchi vachina vyakthi. Atanu chala disciplined, duty ki life ni dedicate chesina manishi, kaani atani personal life lo soft corner undi—atani wife and 4 years baby. Wife tho chala close bond,… pic.twitter.com/ueSUs0YsOo— . (@Praveenmudhir1) March 16, 2025
इसे भी पढ़ें : Coolie OTT Release: रिलीज से पहले ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने कर ली तगड़ी कमाई, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे डिजिटल राइट्स
हालांकि इस न्यूज़ में कितनी सच्चाई है? यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना जरूर है कि प्रभास की आने वाली फिल्म स्पिरिट की चर्चा काफी समय से है और ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है. इन सबके अलावा मीडिया की कई खबरों में बताया गया है कि प्रभास के अलावा फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस के लिए कीर्ति सुरेश, कियारा आडवाणी और तृषा कृष्णन का नाम सामने आया है.
प्रभास की आने वाली फिल्में
स्पिरिट के अलावा प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द राजा साहब और फौजी को लेकर भी चर्चा में हैं जिसकी शूटिंग चल रही है. साथ ही प्रभास की फिल्म सालार 2 भी पाइपलाइन में है. इसके बारे में जल्दी ही अनाउंसमेंट की जा सकती है.
Special Request
दोस्तों, प्रभास (Prabhas) की फिल्म स्पिरिट (Spirit) को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.