Raid 2 Box Office: मई के महीने में पहली तारीक को अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के फाइनल कलेक्शन के आंकड़े आने अभी बाकी हैं लेकिन अभी तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स कायम कर चुकी है.
Raid 2 Box Office Collection Report
रेड 2 फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19.71 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद 8वें दिन तक फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन लगभग 98 करोड़ रूपये हो चुका है. इतना ही नहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्क्म ने दुनियाभर में 135 करोड़ रूपये के आस पास का कारोबार कर लिया है.
Bhool Chuk Maaf नहीं होगी थियेटरों में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी डायरेक्ट
Raid 2 Box Office Records
कमाई के मामले में रेड 2 ने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इन फिल्मों में जाट, केसरी चैप्टर 2, द डिप्लोमेट और देवा जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. इन सब के अलावा रेड 2, 98 करोड़ रूपये के कलेक्शन के साथ साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
सिकंदर का रिकॉर्ड टूटने से थोड़ी दूर है रेड 2
आपको बता दें कि सलमान खान स्टारिंग सिकंदर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 103.45 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीँ रेड 2 सिकंदर के रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ी दूरी पर है. इसके अलावा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर है अक्षय कुमार की स्काई फॉर्स जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 131.44 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इसलिए स्काई फॉर्स तक पहुँचने के लिए रेड 2 अभी थोड़ा टाइम लगेगा
View this post on Instagram
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
विक्की कौशल की फिल्म छावा 2025 में रिलीज हुई ऐसी फिल्म रही जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया और ये इस साल की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी हुई है.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.