Coolie OTT Release: खुशखबरी! घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे रजनीकांत की मल्टीस्टारर ‘कुली’

Coolie OTT Release: बीते गुरुराव सिनेमाघरों में यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स (Yash Raj Films Spy Universe) की फिल्म वॉर 2 (War 2) ले अलावा रजनीकांत (Rajinikanth) की मल्टीस्टारर तमिल फिल्म कुली (Coolie) भी रिलीज हुई है जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और इन दोनों की साथ में पहली फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 150 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ये फिल्म और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.

Coolie Advance Booking Report

Coolie OTT Release

कुछ टाइम पहले ही टाइम्सनाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि रजनीकांत स्टारिंग ‘कुली’ फिल्म के डिजिटल ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने खरीदे थे और यह डील उन्होंने 120 करोड रुपए में की थी. इतना ही नहीं बताया जा रहा है यह अभी तक की सबसे बड़ी डील में से एक है. क्योंकि इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को भी अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ही 100 करोड रुपए में खरीदा था.

Coolie Movie Review In Hindi

उम्मीद की जा रही है कि रिलीज़ के करीब 8 हफ्ते बाद रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम विडियो पर देखने को मिल सकती है. अब ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो किसी कारणवश ये फिल्म फिलहाल थियेटरों में नहीं देख सकते.

Coolie Movie Review in Hindi: इस बार स्टार पॉवर पर निर्भर लोकेश कनगराज, रजनीकांत और नागार्जुन बेहतर लेकिन कहानी कमजोर

कुली के बारे में

कुली फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान और सत्यराज जैसे कई बड़े सितारे नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है और आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म का कनेक्शन LCU के साथ नहीं है.

Special Request

दोस्तों, रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment