Krrish 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Rakesh Roshan ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Krrish 4: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पहली ब्लॉकबस्टर सुपर हीरो वाली फ्रेंचाइजी कृष सीरीज के अभी तक कुल 3 पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. पहले कोई मिल गया फिर कृष और इसके बाद कृष 3 रिलीज हुई थी. ये सभी फिल्में ऑडियंस को पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इसके बाद से लगातार इस सीरीज के चौथे पार्ट यानी कि कृष 4 को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं और ऑडियंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

12 साल से ऑडियंस कर रही इंतजार

इस सीरीज की तीसरी फिल्म कृष 3 साल 2013 में आई थी और तब से लेकर अभी तक लगभग 12 साल बीत चुके हैं और अभी तक सिर्फ खबरें ही आ रहे हैं जबकि फिल्म को लेकर कोई भी बड़ा अपडेट देखने को नहीं मिल पाया है. अभी तक यही खबरें थी कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कभी भी इसके बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट हो सकती है लेकिन हाल ही में डायरेक्टर राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 krrish 4

Mufasa The Lion King OTT Release Date: घर बैठे इस दिन से देख सकेंगे ‘मुफासा द लायन किंग’

Krrish 4 को लेकर राकेश रोशन का बड़ा खुलासा

राकेश रोशन पिछले कई दिनों से नेटफ्लिक्स पर आई अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशंस’ (The Roshans) को लेकर काफी चर्चा में हैं और आए दिन वह किसी न किसी इंटरव्यू में देखने को मिल जाते हैं. इसी में से गाना (Gaana) को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने Krrish 4 को लेकर कई खुलासे किये. उन्होंने बताया-

“मुझे पता है कि लोग काफी लंबे समय से कृष 4 (Krrish 4) का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी तरह फिल्म के बजट को सही तरीके से हम लोग तय नहीं कर पाए हैं. यह फिल्म बड़े स्केल पर बनने वाली है. अब अगर मैं बजट को कम करने के लिए इसके स्केल को काम करता हूं तो यह एक साधारण फिल्म बनकर रह जाएगी. हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता.”

राकेश रोशन ने आगे यह भी बताया कि ऐसा नहीं है कि कृष 4 नहीं बनेगी. ये फिल्म जरूर बनेगी और उसमें कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे लेकिन यह हो सकता है कि बजट की वजह से 10 एक्शन सीक्वेंस की जगह 2 या फिर 3 बड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलें.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali krrish 3

Krrish Movie Facts In Hindi: Hrithik Roshan की फिल्म कृष से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

कृष फ्रेंचाइजी के बारे में

कृष फ्रेंचाइजी के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ के साथ हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मेन रोल में नजर आए थे. इसके बाद साल 2006 में इसका दूसरा पार्ट ‘कृष’ रिलीज हुआ था जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म में ऋतिक डबल रोल में देखा गया था.

इन सबके अलावा 2013 में इसका तीसरा पार्ट यानी कि कृष 3 रिलीज हुआ जिसमें ऋतिक ने डबल रोल प्ले किया और साथ में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत भी नजर आई थी. इनके अलावा विवेक ओबरॉय ने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था.

निष्कर्ष: तो जिस हिसाब से राकेश रोशन साहब ने बयान दिया है उस हिसाब से साफ़ जाहिर है कि कृष 4 के लिए ऋतिक के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

Special Request:

दोस्तों, Krrish फ्रेंचाइजी की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment