Rangasthalam Hindi Dubbed Review: 7 सालों का लंबा इंतजार, आखिरकार हिंदी में आ ही गई Ram Charan की Telugu ब्लॉकबस्टर ‘रंगस्थलम’

Rangasthalam Hindi Dubbed Review: साल 2018 में राम चरण (Ram Charan) की फिल्म ‘रंगस्थलम’ (Rangasthalam) रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. लेकिन ये फिल्म अभी तक हिंदी वर्जन में रिलीज नहीं की गई थी और इसी वजह से नार्थ इंडिया के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फाइनली अब इस फिल्म का प्रीमियर गोल्डमाइंस (Goldmines) टीवी चैनल पर हो चुका है. वैसे तो इस फिल्म के बारे में ज्यादातर लोग जानते होंगे लेकिन इसके हिंदी डब वर्जन के बारे में भी बात करना जरूरी है.

Rangasthalam Movie Facts In Hindi: Ram Charan की फिल्म रंगस्थलम से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

Rangasthalam Movie Storyline in Hindi – रंगस्थलम फिल्म की कहानी

‘रंगस्थलम’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी 1980 के दशक में सेट है. रंगस्थलम नाम का एक गाँव है जहाँ पर चिट्टी बाबू यानि कि राम चरण है जो खेतों में पानी देता है और उसे कम सुनाई देता है. लेकिन वो बहुत ही बहादुर है और अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है. इसके अलावा वो रामलक्ष्मी यानि कि सामंथा से प्यार करता है.

उसी गाँव में एक भ्रष्ट और क्रूर प्रधान है फणींद्र भूपति यानि कि जगपति बाबु जोकि अपनी मनमानी करता है और धीरे-धीरे गाँव वालों की जमीन हड़प रहा है. वो हर बार इलेक्शन में अपने सामने किसी को खड़ा नहीं होने देता. अगर उसके खिलाफ कोई भी जाता है तो वो उसे मरवा देता है. इसी के चलते गाँव में किसी की हिम्मत नहीं कि उसके खिलाफ जा सके.

इसके बाद कहानी में मोड़ आता है और शहर से चिट्टी बाबु का भाई कुमार बाबू यानि कि आदि पिनिसेट्टी लौटता है. हालातों के मुताबिक कुमार बाबु उस प्रधान के विरुद्ध खड़ा होता है लेकिन एक दिन अचानक से उसकी भी मौत हो जाती है. इसके बाद चिट्टी बाबु अपने भाई का बदला लेने की ठान लेता है. लेकिन क्लाइमैक्स आते-आते एक नया ट्विस्ट भी देखने को मिलता है जोकि सभी को हैरान कर देता है.

अब चिट्टी बाबु आगे क्या करता है? वो अपने भाई की मौत बदला लेने में कामयाब हो पायेगा या नहीं? अगर हाँ तो वो ये सब कैसे करेगा? जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

These 10 Most Popular South Indian Movies are Not Yet Dubbed in Hindi

Rangasthalam Hindi Dubbed Review

Rangasthalam Movie Plus Points – रंगस्थलम फिल्म के प्लस पॉइंट्स

राम चरण ने फिल्म में चिट्टी बाबु का किरदार जबरदस्त तरीके से निभाया है. अगर हिंदी डबिंग के बारे में बात करें तो राम चरण को हिंदी में बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है जोकि उन पर काफी सूट भी करती है. इनके अलावा आदिपिनी शेट्टी, जगपति बाबु और सामंथा के अलावा सभी कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है. जैसा कि हमने बताया कि फिल्म की कहानी 80 के दशक की है तो फिल्म की लोकेशन, लोगों के ड्रेसिंग सेन्स और बाकी सभी चीजों पर बारीकी से काम किया गया है.

फिल्म की स्टोरी उतनी यूनिक तो नहीं है लेकिन फिल्म देखते हुए आपको बोरियत भी महसूस नहीं होगी. इसके अलावा एक्शन सीक्वेंस भी काफी अच्छे हैं. यहाँ तारीफ करनी होगी फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार की जिन्होंने कोशिश की है कि फिल्म के डायरेक्शन में कोई कमी ना रहे. इसके अलावा राइटिंग का काम भी सुकुमार ने ही किया है.

फिल्म का क्लाइमैक्स काफी अच्छा है जिसे देखने के बाद आपको एकदम धक्का सा लगेगा. सेकंड हाफ के बाद फिल्म बिलकुल सीरियस और रोमांचक हो जाती है और इसके बाद लगातार कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक अच्छा है. एक्शन सीक्वेंस में BGM तो लाजवाब है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by All In One OTT 🎥 (@allinone.ott)

Kingdom OTT Release Date: थियेटरों में हुई फ्लॉप, मेकर्स को अब ओटीटी का सहारा, इस प्लेटफॉर्म पर आएगी विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम

Rangasthalam Movie Negative Points – रंगस्थलम फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अगर सिर्फ हिंदी डबिंग के बारे में बात करें तो ये फिल्म 7 साल पहले रिलीज हो चुकी है और काफी लोग इसके बारे में पढ़ चुके हैं साथ ही सबटाइटल के साथ देख भी चुके हैं. इसलिए इस फिल्म को उतनी अच्छी टीआरपी मिलना मुमकिन नहीं है. साथ ही इतने दिनों बाद ज्यादातर लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि ये फिल्म कभी हिंदी में भी डब होगी. इसलिए इसका क्रेज भी इन दिनों काफी कम है.

फिल्म का फर्स्ट हाफ हल्का सा स्लो है और बात करें क्लाइमैक्स की तो ये और भी बेहतर हो सकता था. जैसे कि पूरी फिल्म में विलेन सभी को खूब परेशान करता है, इसके बावजूद एंड में वो इतनी आसानी से हार जाता है. क्लाइमैक्स थोड़ा और लंबा और साथ में विलेन की और भी अच्छी पिटाई होनी चाहिए थी तो दर्शकों को और भी मजा आता.

फाइनल वर्डिक्ट

खैर, इस समय फिल्म को रेटिंग देने का कोई मतलब नहीं है लेकिन इतना जरूर कहना चाहेंगे कि आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो एक बार जरूर देखें. आप इसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्म उस समय पर ब्लॉकबस्टर हुई थी लेकिन हिंदी डबिंग से पहले इसका थोड़ा प्रोमोशन हो जाता तो इसे अच्छी टीआरपी मिल सकती थी.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने राम चरण (Ram Charan) की फिल्म रंगस्थलम (Rangasthalam) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment