-: Film Ek Remake Anek :-
Ramji Rao Speaking Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम मलयालम फिल्म Ramji Rao Speaking और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ के बारे में बात करते हैं.
Ramji Rao Speaking Malayalam लैंग्वेज में बनी ये एक Comedy फिल्म थी जो 1989 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Sai Kumar, Mukesh, Innocent और Rekha जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Siddique और Lal ने मिलकर किया था और बतौर डायरेक्टर ये इन दोनों की पहली फिल्म थी. साथ ही फिल्म को Fazil ने प्रोड्यूस किया था.
रामजी राव स्पीकिंग फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 8.5/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है.
You can watch video also about Ramji Rao Speaking Movie Remake & Interesting Facts
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster हुई थी जिसने उस साल कई रिकॉर्ड भी बनाए थे.
इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1989 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म भी बनी थी. ऑडियंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए धीरे-धीरे इस फिल्म को Cult Classic फिल्म का दर्जा भी दिया गया और अभी तक इस फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं.
इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस और ऑडियंस की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस के बाद साल 1995 में इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था. ये फिल्म Mannar Mathai Speaking नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे पिछली वाली लीड कास्ट ही नजर आई थी. ये फिल्म भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इतना ही नहीं अभी तक इस फिल्म के भी कई रीमेक बनाये जा चुके हैं.
इसके बाद साल 2014 में पुरानी स्टारकास्ट को लेकर Mannar Mathai Speaking 2 नाम से इस फिल्म का दूसरा सीक्वल बनाया गया था. लेकिन इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
दोस्तों, रामजी राव स्पीकिंग फिल्म को अभी तक Tamil, Hindi, Telugu, Kannada और Odia लैंग्वेज को मिलाकर टोटल 5 भाषाओँ में रीमेक किया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Ramji Rao Speaking Movie Remake: Ramji Rao Speaking Movie Remade Into 5 Languages – Complete List
1. Arangetra Velai (1990)
Ramji Rao Speaking फिल्म का पहला रीमेक साल 1990 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Arangetra Velai नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे लीड रोल में Prabhu और Revathi नजर आये थे.
इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म Ramji Rao Speaking के प्रोड्यूसर Fazil ने डायरेक्ट किया था. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस तो नहीं मिल पाया लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. हालांकि बाद में टीवी पर इस फिल्म को काफी अच्छी पॉपुलैरिटी मिली थी.
2. Hera Pheri (2000)
Ramji Rao Speaking फिल्म का दूसरा रीमेक Bollywood में साल 2000 में बनाया था. Bollwyood में ये फिल्म Hera Pheri नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Paresh Rawal, Akshay Kumar, Suniel Shetty और Tabu नजर आये थे.
इस फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड और साउथ के जाने माने डायरेक्टर Priyadarshan ने किया था. उस टाइम पर इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला था. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कमाल नहीं दिखा पाई.
हालांकि धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही गई और टीवी पर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. इसी के चलते बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड की ऑल टाइम बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में जगह दी गई.
इतना ही नहीं इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म का स्टेटस भी दिया गया है. इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए साल 2006 में इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था. ये फिल्म Phir Hera Pheri नाम से रिलीज़ हुई थी.
इस फिल्म का डायरेक्शन Neeraj Vora ने किया था जबकि लीड रोल में Paresh Rawal, Akshay Kumar, Suniel Shetty, Rimi Sen, Bipasha Basu और Johnny Lever जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. पिछले कई सालों से हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर खबरें आती रहती हैं लेकिन अभी तक कोई भी फाइनल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
3. Dhanalakshmi I Love You (2002)
Hindi Remake के बाद Ramji Rao Speaking फिल्म का तीसरा रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Dhanalakshmi I Love You नाम से रिलीज़ की गई थी. हालांकि इस फिल्म के काफी सीन बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी से कॉपी किये गए थे.
ये फिल्म साल 2002 में रिलीज़ हुई थी जिसमे V.K. Naresh, Allari Naresh और Aditya Om लीड रोल में नजर आये थे. हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास अच्छी रेटिंग नहीं मिल पाई लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही.
4. Wrong Number (2002)
इन सब के अलावा मलयालम फिल्म Ramji Rao Speaking का चौथा रीमेक Odia लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म साल 2002 में Wrong Number नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Mihir Das, Pintu Nanda और Sritam Das लीड रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. तेलुगु फिल्म Dhanalakshmi I Love You की तरह इस फिल्म के भी काफी सारे सीन्स बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी से कॉपी किये गए थे. हालांकि इस सबके बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही.
5. Trin Trin (2004)
मलयालम फिल्म Ramji Rao Speaking का पांचवा और आखिरी रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Trin Trin नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Dharma, Ruthika, Rakesh Krishna और Srinath जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
साल 2004 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में कोई बड़ी स्टारकास्ट नहीं ली गई थी. इसके बावजूद इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. आज भी टीवी पर ये फिल्म खूब पसंद की जाती है.
Special Request:
Ramji Rao Speaking Movie Remake की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.