Rani Mukerji Birthday: 44 साल की हुई रानी, कभी नाटी कहकर उड़ाते थे मजाक, जानिए फिर कैसे बनी सुपरस्टार?

Rani Mukerji Birthday Special: Biography, Life Story, Struggle, Filmography, Awards

Rani Mukerji Birthday: आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टेलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के बारे में बात करने वाले हैं. आज रानी मुखर्जी अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं.

इनका जन्म 21 मार्च 1978 में मुंबई में हुआ था. आपको बता दें, अपने करियर की शुरुआत में रानी मुखर्जी अपने छोटे कद और थोड़ी भारी आवाज की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

इस फिल्म से के थी करियर की शरूआत

रानी मुखर्जी ने साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ (Raja Ki Ayegi Baraat) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से उन्हें ज्यादा कामयाबी तो नहीं मिल पाई लेकिन उनके लिए सफलता के दरवाजे जरूर खुल गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji)

बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी को सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) फिल्म ‘आ गले लग जा’ (Aa Gale Lag Ja) में लेना चाहते थे. लेकिन उनके छोटे कद की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.

नाटी कहकर मजाक उड़ाते थे लोग

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. एक वक्त था जब उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. इंटरव्यू में रानी ने बताया था उस वक्त उन्हें बॉलीवुड से एक ऑफर भी आया था. उस टाइम वो थोडा झिझक रही थीं लेकिन तभी उनकी मां ने कहा इसे ट्राई करो. अगर सब कुछ ठीक नहीं रहा तो तुम वापिस आकर पढ़ाई शुरू कर देना. इसी तरह ना चाहते हुए भी उन्हें बॉलीवुड में कदम रखना पड़ा.

इंटरव्यू में रानी ने ये भी बताया था कि इसके बावजूद इन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उन्हें छोटे कद और भारी आवाज की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. कई जगह उनका मजाक भी उड़ाया जाता था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

विक्रम भट्ट की इस फिल्म से मिली बड़ी पहचान

इसके बाद साल 1998 में विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने रानी को अपनी फिल्म ‘गुलाम’ (Ghulam) में लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया. फिल्म में रानी की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म में वह आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आई थीं.

इस फिल्म के बाद तो जैसे रानी के पास फिल्मों की लाइन लग गई. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में लगातार साइन कीं. इनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो इनमे ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘चलो इश्क लड़ाएं’, ‘हद कर दी आपने’, ‘युवा’, ‘वीर जारा’, ‘ब्लैक’, ‘पहेली’, ‘बाबुल’, ‘तारा रम पम’, ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ के अलावा ‘हिचकी’, ‘बंटी और बबली’ और ‘हे राम’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में रानी की एक्टिंग ऑडियंस को काफी पसंद आई थी साथ ही कई फिल्मों के लिए इन्हें अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

ऑस्कर में भी जा चुकी हैं 2 फिल्में

आपको बता दें, इनकी कई 2 फिल्में ऑस्कर के लिए भी भेजी जा चुकी हैं. इनमें से ‘पहेली’ और ‘हे राम’ को इंडिया की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था. ‘पहेली’ में रानी मुखर्जी के साथ शाहरुख खान बतौर लीड एक्टर थे. तब इस फिल्म को 79वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री बनाकर भेजा गया था. हालांकि ये फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाईं.

Rani Mukerji Birthday Special rani husband aditya chopra
Image Source: bollywoodhungama

धीरे-धीरे इनका नाम इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों के बीच लिया जाने लगा. आज ये इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपरस्टार कहलाती हैं. हालांकि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी के बाद इन्होने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया है.

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ से बटोर रही सुर्खियाँ

हाल ही में रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म थियेटरों में चल रही है और रानी की काम की तारीफ हो रही है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म इसी महीने की 17 मार्च को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये के आस पास की ही कमाई की है.

फिलहाल इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई खबर नहीं हैं. लेकिन जैसा कि हमने शुरुआत में बताया था कि शादी होने के बाद से इन्होने लिमिटेड फिल्में ही की हैं.

Special Request:

दोस्तों, Rani Mukerji Birthday पर आप इनके बारे में क्या कहना चाहेंगे? साथ ही इनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट जरूर करें. साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment