Rashmika Mandanna Birthday Special: 27 की हुई रश्मिका, एक्टिंग के खिलाफ था परिवार, फिर कैसे बनी नेशनल क्रश?

Rashmika Mandanna Birthday Special: Struggle, Career, Personal Life, Filmography

Rashmika Mandanna Birthday Special: दोस्तों, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियाँ हैं जो अपने दम पर आज इंडस्ट्री की शान बनी हुई हैं. इनमे से एक नाम रश्मिका मंदाना का भी है जो अपने छोटे से करियर में इंडिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं. रश्मिका आज अपना 27वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको इनकी लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं.

कभी खिलौने खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि एक समय था जब उनके माता पिता बेहद ही गरीबी से गुजरे. उनके पास घर का किराया देने के पैसे नहीं होते थे. यहाँ तक कि अपनी बेटी के लिए खिलौने तक वो लोग नहीं खरीद पाते थे. लेकिन आज जो वो इस बड़े मुकाम पर हैं फिर भी वो पुराने दिन नहीं भूलती हैं और आज के समय की कद्र करती हैं.

एक्टिंग के खिलाफ था परिवार

रश्मिका ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि उनके परिवार वाले उन्हें फ़िल्मी दुनिया में नहीं भेजना चाहते थे. लेकिन फिर भीरश्मिका ने हार नहीं मानी. हालांकि इसमें उनके परिवार का सपोर्ट बिलकुल भी नहीं मिल पाया. इन सब के बावजूद उन्होंने खुद के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया. हालांकि आज जब रश्मिका इस बड़े मुकाम पर हैं तो उनके पेरेंट्स को भी उन पर गर्व जरूर होता होगा.

2016 में इस फिल्म से की थी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत

रश्मिका के करियर की बात करें तो इन्होंने 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शरूआत की थी. इस फिल्म में रक्षित शेट्टी लीड रोल में थे जबकि रश्मिका को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इस फिल्म के बाद तो जैसे रश्मिका की किस्मत ही खुल गई.

किरिक पार्टी की जबरदस्त सक्सेस के बाद तो जैसे रश्मिका के लिए फिल्मों की लाइन लग गई. कई कन्नाडा फिल्में करने के बाद इन्होने तेलुगु इंडस्ट्री का रुख किया. वहां पर भी इन्हें खूब कामयाबी मिली. तेलुगु सिनमा में इन्हें इतनी बड़ी कामयाबी मिली कि आज ये नेशनल क्रश बन चुकी हैं और अपने करियर में कई बड़े अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं.

बॉलीवुड में भी मिली एंट्री

कई साउथ फिल्में करने के बाद इनके रास्ते बॉलीवुड के लिए भी खुल गए. ये बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय में काम कर चुकी हैं. साथ ही फिल्म मिशन मजनू में इन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी देखा जा चुका है. इनके करियर की कुछ शानदार फिल्मों की बात करें तो इनमे किरिक पार्टी, गीता गोविंदम, भीष्म, डियर कॉमरेड, अंजनी पुत्र, पुष्पा: द राइज, चमक, सलिलरु नीकेवरु, देवदास, यजमान, गुडबाय और मिशन मजनू जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में

रश्मिका अब एक पैन इंडिया एक्ट्रेस बन चुकी हैं जिनकी फैन फॉलोइंग पूरे इंडिया के अलावा विदेशों में भी है. इनकी आने वाली फल्मों की बात करें तो इनमे पुष्पा 2 शामिल है जिनमे ये तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आयंगी. इसके अलावा ये 2023 में ही रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्म एनिमल में देखि जाएँगी. इन सब के अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म रैम्बो में भी नजर आ सकती हैं.

Rashmika Mandanna Birthday Special struggle career filmography rakshit shetty
Image Source : pinterest

रश्मिका मंदाना की पर्सनल लाइफ

रश्मिका का करीर तो काफी अच्छा रहा है लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इनकी किस्मत अच्छी नहीं रही है. आपको बता दें, इनकी लव लाइफ काफी कॉम्लिकेटेड रही है. बताया जाता है कि रश्मिका अपनी पहली ही फिल्म किरिक पार्टी के बाद से ही ये अपने को-एक्टर रक्षित शेट्टी को डेट करने लग गई थीं. इतना ही कुछ टाइम बाद दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अच्छा नहीं रहा, इसलिए ये दोनों अलग हो गए.

सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव

आपको बता दें, रश्मिका फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इस पर इनके 37 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं. आये दिन अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Special Request:

दोस्तों, Rashmika Mandanna Birthday Special पर आप क्या कहना चाहेंगे? इनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट जरूर करें. साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Rashmika Mandanna Birthday Special: 27 की हुई रश्मिका, एक्टिंग के खिलाफ था परिवार, फिर कैसे बनी नेशनल क्रश?”

Leave a Comment