RRR Song Naatu Naatu’ Creates History Becomes First Song from An Indian Film To Bag Oscar
Naatu Naatu Creates History: जैसा कि आप सभी हैं कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR‘ विदेशों में कई बार इंडिया का नाम रोशन कर चुकी है. अब फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने फिर से देश को प्राउड फील करवाया है. जी हाँ, इस गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं और राजामौली और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं.
RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल टॉप और बेस्ट 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मार ली है, जो देश के लिए बड़े सम्मान की बात है.
आपको बता दें, Naatu Naatu का क्रेज इस साल ऑस्कर पर हावी रहा है. शो की शुरुआत में, दर्शकों ने गाने की जोरदार परफॉर्मेंस भी देखी. राहुल सिप्लिगुंज और कला बैरवा ने स्टेज पर नाटू नाटू गाने पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. हालांकि वो राम चरण और जूनियर एनटीआर से मैच नहीं कर पाय लेकिन फिर भी इन्हें ऑडियंस की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
Naatu Naatu ने और भी कई अवॉर्ड किये अपने नाम
आरआरआर ने कई अमेरिकी अवॉर्ड जीत लिए हैं. फिल्म ने नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज केटेगरी में बाफ्टा 2023 की लंबी सूची में जगह बनाई है. Best Original Song की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीता और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28 वें संस्करण में Best Song के लिए भी अवॉर्ड जीता. इन सब के अलावा भी RRR ने कई सारे अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
कई बेस्ट गानों को पछाड़कर Naatu Naatu ने बाजी मारी
ऑस्कर में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को जगह मिली थी. बता दें, इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था. लेकिन इन सभी को पीछे छोड़कर इस कैटिगरी में नाटू-नाटू ने बाजी मारी.
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA’s first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
आपकी जानकर के लिए बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला ‘नाटू नाटू’ भारत का पहला गाना है. इसके अलावा पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद ‘आरआरआर’ का गाने ‘नाटू-नाटू’ ग्लोबल सेंसेशन बन गया था. इसके बाद इस सोंग की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई थी.
एमएम कीरावणी ने किया है ‘Naatu Naatu’ को कम्पोज
‘नाटू-नाटू’ गाने की बात करें तो इस गाने को लीजेंडरी म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और इस गाने को लिखा है चंद्रबोस. इसके अलावा इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है. इस गाने के बारे में और डिटेल में बात करें तो इसे हिंदी में “नाचो नाचो”, तमिल में “नट्टू कूथु” और कन्नाडा में “हल्ली नातु” के नामा से रिलीज किया गया था.
बॉक्स ऑफिस पर ‘RRR’ ने थी की बम्पर कमाई
आपको बता दें, RRR ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म की स्टोरी, म्यूजिक, डायरेक्शन और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस एकदम कमाल की थी. इसी के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में 1200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद ये इंडियन सिनेमा की दंगल और बाहुबली 2 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
दोस्तों, ये हमारे लिए बड़े गर्व की बात की है RRR के गाने Naatu Naatu ने हमें Oscar दिलाया है. RRR को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.