Jewel Thief Teaser: पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज अपनी आने वाली कई सीरीज और फिल्मों की घोषणा की है. इनमें से एक सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर काफी खास लग रहा है और इसके बाद से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज काफी बढ़ चुका है.
दरअसल नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं. यह उनकी आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ (Jewel Thief) का फर्स्ट लुक टीजर है जिसे सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सिद्धार्थ आनंद इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ वॉर और शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान भी बना चुके हैं.
Watch Jewel Thief Teaser
Kannappa Prabhas Look: रूद्र अवतार में नजर आये प्रभास, फैंस बोल रहे ‘ब्लॉकबस्टर’
ज्वेल थीफ के बारे में
ज्वेल थीफ के टीज़र के बारे में बात करें तो इस फिल्म में दुनिया के सबसे अनोखे हीरे ‘द रेड सन’ को चुराने की कहानी दिखाई जाएगी और इस चोरी में जयदीप अहलावत और सैफ अली खान के बीच तगड़ा घमासान देखने को मिलेगा.
ज्वेल थीफ के टीजर में आप देख सकते हैं की हीरे को चुराने के लिए सैफ अली खान और जयदीप अहलावत कुछ भी कर सकते हैं. इस छोटे से टीजर में कई बड़े एक्शन सीक्वेंस, हैरान करने वाले ट्विस्ट और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल भी देखने को मिला है. तो उम्मीद है कि ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आने वाली है.
ज्वेल थीफ स्टार कास्ट
ज्वेल थीम फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के अलावा कुणाल कपूर भी नजर आने वाले हैं जो की काफी टाइम बाद फिल्मों में दिखाई देंगे.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी? दरअसल नेटफ्लिक्स ने अभी तक सिर्फ इसका फर्स्ट लुक टीजर ही लॉन्च किया है और इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है यह अगले 3-4 महीने के अंदर ही हमें देखने को मिल सकती है.
Special Request
दोस्तों, Jewel Thief Teaser आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.