Saiyaara vs Nikita Roy vs Tanvi The Great: सैयारा ने पहले ही दिन निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट को चटाई धूल

Saiyaara vs Nikita Roy vs Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: बीते शुक्रवार यानि कि 18 जुलाई 2025 को बॉलीवुड की 3 फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इन फिल्मों में सैयारा (Saiyaara), तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) और निकिता रॉय (Nikita Roy) शामिल हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस की रेस में सैयारा आगे निकल चुकी है. क्योंकि पहले दिन सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली है. तो चलिए इन तीनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के बारे में बात कर लेते हैं.

Saiyaara vs Nikita Roy vs Tanvi The Great Box Office Collection Day 1

Saiyaara Box Office Collection Day 1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यशराज बैनर (Yash Raj Films) के अंडर बनी फिल्म सैयारा (Saiyaara) की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लग रहा था कि यह फिल्म पहला दिन निश्चित तौर पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. अब इसके आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर दिया है.

इसी के साथ फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इन सब के अलावा ऑडियंस के बीच फिल्म का क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करने वाली है.

Special OPS 2 Review in Hindi: एक्शन कम लेकिन रोमांच से भरपूर है नीरज पांडे की सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’

Nikita Roy Box Office Collection Day 1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wow! Momo (@wowmomos)

सोनाक्षी सिन्हा स्टारिंग निकिता रॉय के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 23 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन मेकर्स को काफी परेशान करने वाला है. क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को तो काफी अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन अब फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पा रही है.

Battle of Galwan Big Update: ईद पर रिलीज नहीं होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’, Salman Khan कर रहे हैं दूसरी प्लानिंग

Tanvi The Great Box Office Collection Day 1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamkherstudio (@anupamkherstudio)

वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट भी ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही है. इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो वह बेहद ही चौंकाने वाले हैं. क्योंकि पहले दिन तन्वी द ग्रेट ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 40 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया है. जबकि फिल्म के ट्रेलर को काफी तारीफें मिली थीं.

Special Request

दोस्तों, Saiyaara vs Nikita Roy vs Tanvi The Great में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देख ली हैं और कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment