Bigg Boss 19 Shooting: टीवी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का सीजन 19 जल्दी ही आने वाला है. शो की तैयारी हो चुकी है और सलमान खान फिर से शो में वापसी करने वाले हैं. रोजाना इस शो से जुड़ी कई अपडेट सामने आती रहती हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार मेकर्स की तरफ से बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी के साथ साथ कई यूट्यूबर्स को भी शो का ऑफर आया है लेकिन अभी तक किसी के भी नाम को लेकर खुलासा नहीं हुआ है.
Bigg Boss 19 Promo Shoot
पिंकविला के एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लिए सलमान खान (Salman Khan) अपना पहला प्रोमो जल्दी ही शूट करने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह प्रोमो 8 जुलाई से 12 जुलाई के बीच शूट किया जा सकता है और इसे तुरंत ही लॉन्च कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बिग बॉस सीजन 19 अगस्त के महीने से ही शुरू किया जा सकता है.
View this post on Instagram
हालांकि पूरी तरह इसके बारे में कहना सही नहीं है. क्योंकि अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अंदर की रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस के फैंस के लिए यह बेहद ही अच्छी खबर है. वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस 19 में गौरव तनेजा, ममता कुलकर्णी, राज कुंद्रा, फैसल शेख, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, अपूर्वा मखीजा, मुनमुन दत्ता, खुशी दुबे, राम कपूर और कनिका मान का नाम सामने आ रहा है.
इन सब के अलावा ये भी बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 इस बार ‘रिमाइंड थीम’ पर बनाया जाएगा जिसमें एआई (AI) मॉडल को भी लॉन्च किया जा सकता है. यही वजह है कि यह सीजन पिछले सभी सीजन से जबरदस्त हो सकता है. देखा जाए तो हर बार मेकर्स कोई ना कोई बड़ी कंट्रोवर्सी बना ही देते हैं. इस बार ऐसा क्या होगा? ये तो आने वाला समय ही बतायेगा. लेकिन इतना जरूर है कि बिग बॉस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.
Special Request
दोस्तों, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.