Salman Khan-Sanjay Dutt: बॉलीवुड के 2 बड़े सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त ने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को हमेशा ही काफी पसंद आई है. बड़े पर्दे के अलावा ये दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं और जबरदस्त बॉन्डिंग रखते हैं. अब इन दोनों सुपरस्टार्स को लेकर एक बड़ी न्यूज़ सामने आई है. करीब 13 साल बाद ये जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है.
इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे Salman Khan-Sanjay Dutt
दरअसल मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सलमान खान और संजय दत्त किसी एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग सऊदी अरब में शुरू भी हो चुकी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अलऊला स्टूडियो, सऊदी अरब में फिल्म की शूटिंग चल रही है जो 19 फरवरी तक चलने की उम्मीद है. वहां पर सलमान खान और संजय दत्त का यह लगभग तीन दिन का शेड्यूल है.
View this post on Instagram
The Family Man में Manoj Bajpayee नहीं बल्कि ये सुपरस्टार था पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई बात
हालांकि फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और साथ ही इस फिल्म के टाइटल को लेकर भी कोई अपडेट बाहर नहीं आया है. लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त का रोल ज्यादा बड़ा नहीं होगा. क्योंकि यह दोनों फिल्म में कैमियो के तौर पर काम कर रहे हैं.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी है Salman Khan-Sanjay Dutt की जोड़ी
सलमान खान और संजय दत्त इससे से पहले कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं. इन फिल्मों में साजन, चल मेरे भाई, और ये है जलवा जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दोनों बॉन्डिंग हमेशा ही कमाल रही है. उम्मीद की जा रही है कि Salman Khan-Sanjay Dutt की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग के चलते मेकर्स ने इन दोनों को फिल्म में लिया है. ताकि फिल्म को और ज्यादा पापुलैरिटी मिल सके.
Salman Khan-Sanjay Dutt की आने वाली फिल्में
वहीं दूसरी ओर इन दोनो के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है जिसकी काफी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदांना भी नजर आने वाली हैं. साथ में संजू की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो इनके पास हाउसफुल 5, बागी 4 और सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.
Special Request
दोस्तों, Salman Khan-Sanjay Dutt के इस प्रोजेक्ट पर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.