Spirit में विलेन बनेगा बॉलीवुड का ये बड़ा स्टार, संदीप रेड्डी वांगा ने की बड़ी प्लानिंग

Spirit Update: अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्में बनाने वाले सफल संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म स्पिरिट के लिए बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. जाहिर है कि इस फिल्म में प्रभास मेन रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन अभी तक बाकी स्टार कास्ट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन हाल ही में फिल्म के विलेन के रोल के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है.

Sandeep Reddy Vanga and Prabhas’s Starrer Spirit Big Update

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmynews (@filmynewsnetwork)

Mirai OTT Release Date: खुशखबरी! जियो हॉटस्टार पर इस दिन आ रही है तेजा सज्जा की ‘मिराय’

दरअसल 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वांगा इस फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय से बातचीत कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर विवेक ओबेरॉय, प्रभास के साथ एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं. इससे फिल्म और इसकी कहानी और भी रोचक हो सकती है.

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस खबर ने सभी को फिर से फिल्म के बारे में सोचने पर मजबूर किया है. उम्मीद की जा रही है कि ये खबर सच हो और बड़े पर्दे पर हमें प्रभास और विवेक आमने सामने देखने का मौका मिलेगा.

Special Request

दोस्तों, प्रभास की फिल्म स्पिरिट से आपको कितनी उम्मीदें हैं. आपके हिसाब से क्या प्रभास और विवेक की जोड़ी सही रहेगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment