Daag The Fire Movie Facts In Hindi: Sanjay Dutt की फिल्म दाग द फायर से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें

संजय दत्त की फिल्म दाग द फायर से जुड़े ये रोचक बातें आपको हैरान कर देंगी

Daag The Fire Movie Facts in Hindi: आज की पोस्ट में हम साल 1999 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘दाग: दि फायर’ (Daag: The Fire) से जुड़ी 13 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.

Daag The Fire Movie Star Cast
Sanjay Dutt as Captin Karan Verma
Chandrachur Singh as Ravi Verma
Mahima Chaudhry as Kajal Verma / Kajri
Shakti Kapoor as Dr. Anand
Raj Babbar as Mr. Singhal
Johnny Lever as Sunder

Directed by Raj Kanwar
Produced by Raj Kanwar
Written by Raj Kanwar
Music by Rajesh Roshan

You can watch video

Daag The Fire Movie Facts In Hindi, Sanjay Dutt | Chandrachur Singh | Mahima Chaudhry

1. ‘दाग: दि फायर’ (Daag: The Fire) 12 फरवरी 1999 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) लीड रोल में थे.

2. फिल्म का डायरेक्शन राज कंवर (Raj Kanwar) ने किया था. इसके अलावा फिल्म को राज कंवर ने प्रोड्यूस भी किया था. इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी राज कंवर ने ही लिखी थी.

3. इस फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में कुल 7 गाने थे और सभी सुपरहिट हुए थे. फिल्म का म्यूजिक राजेश रोशन (Rajesh Roshan) ने कंपोज़ था.

4. बता दें, इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे लेकिन सजय दत्त (Sanjay Dutt) के स्टारडम के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. आइये इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर एक नजर डालते हैं:

Daag: The Fire Movie Budget : 7 करोड़ रूपये
Daag: The Fire Box Office Collection (India) : 12 करोड़ रूपये
Daag: The Fire Box Office Collection (India) : 21 करोड़ रूपये

Ram Lakhan Movie Facts in Hindi: राम लखन फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

5. बता दें, ‘दाग: दि फायर’ (Daag: The Fire) साल 1999 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हुई थी. वैसे इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वह सलमान खान (Salman Khan) स्टारर ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain) थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.

6. आपको बता दें, ‘दाग’ नाम से बॉलीवुड में अभी तक 3 फ़िल्में बन चुकी हैं और सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. सबसे पहले साल 1952 में फिल्म ‘दाग’ (Daag) रिलीज़ हुई थी, जिसमे लीड रोल में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) नजर आये थे. इसके बाद इस फिल्म का टाइटल यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने खरीद लिया और साल 1973 में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को लेकर फिल्म ‘दाग: ए पोयम ऑफ लव’ (Daag: A Poem Of Love) का निर्माण किया.

इसके बाद साल 1999 में राज कंवर (Raj Kanwar) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ ‘दाग: दि फायर’ बनाई.

7. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिस समय राज कंवर ‘दाग’ फिल्म का निर्माण करना चाहते थे, उस समय वह सबसे पहले यश चोपड़ा के पास गए और उन्होंने ‘दाग’ नाम से ही फिल्म बनाने का प्रस्ताव रखा लेकिन यश चोपड़ा ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से साफ़ इंकार कर दिया. यही वजह थी कि उन्हें अपनी फिल्म में ‘दाग’ के साथ ‘द फायर’ (Daag: The Fire) नाम भी जोड़ना पड़ा.

8. जिस समय फिल्म की घोषणा हुई थी उस समय ‘दाग: दि फायर’ में सिर्फ चंद्रचूड़ और महिमा चौधरी ही लीड रोल में थे. जबकि संजय दत्त को स्पेशल अपीरियंस में रखा गया था. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म बनती गई वैसे-वैसे राज कंवर की मुश्किलें बढ़ती गईं. क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर, मेकर्स को उनके मुंह मांगे पैसे नहीं दे पा रहे थे.

Daag the fire movie facts in hindi

इसके बाद राज कंवर ने संजय दत्त का रोल बढ़ाने का फैसला लिया और उन्हें भी चंद्रचूड़ के बराबर ही सीन दिए. इतना ही नहीं फिल्म का गाना ‘लकी कबूतर’ भी फिल्म में आखिरी समय में ही जोड़ा गया था.

9. आपको बता दें, उस दौरान संजय दत्त का स्टारडम बहुत अधिक था. साल 1999 में ‘दाग: दि फायर’ के अलावा इनकी 5 फिल्में और भी रिलीज़ हुई थीं. इनमे कारतूस (Kartoos), सफारी (Safari), हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jaayegi), वास्तव: द रियलिटी (Vaastav: The Reality) और खूबसूरत (Khoobsurat) शामिल हैं. ये सभी फ़िल्में फैंस को काफी पसंद आई थीं.

Anari Movie Facts In Hindi: Venkatesh की फिल्म अनाड़ी से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

10. यह चंद्रचूड़ के करियर की छठी फिल्म थी. इससे पहले बतौर लीड एक्टर इनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी. यह उनके करियर की एकमात्र सुपरहिट फिल्म है, जिसमे उन्होंने लीड रोल निभाया था. ‘दाग: दि फायर’ (Daag: The Fire) के बाद भी इन्होने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं हो पाई.

11. इस फिल्म में महिमा चौधरी ने डबल रोल किया था. यह इनके करियर की तीसरी बॉलीवुड फिल्म थी. इससे पहले इन्हें शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म ‘दिल क्या करे’ (Dil Kya Kare) में भी देखा गया था.

12. आपको बता दें, राज कंवर (Raj Kanwar) ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों के निर्माण किया था. इनके करियर की अधिकांश फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. इन्होने फिल्म ‘दाग: दि फायर’ के अलावा दीवाना (Deewana), लाडला (Laadla), जान (Jaan), जीत (Jeet), जुदाई (Judaai), बादल (Badal), हर दिल जो प्यार करेगा (Har Dil Jo Pyar Karega), फर्ज (Farz), अंदाज (Andaaz), हमको दीवाना कर गए (Humko Deewana Kar Gaye) जैसी कई फिल्मों का भी निर्देशन किया था.

13. भारत के अलावा यह फिल्म कनाडा में भी रिलीज़ हुई थी. वहां भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

Special Request:

दोस्तों, Daag The Fire Movie Facts In Hindi पर लिखी ये पोस्ट आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Daag The Fire Movie Facts In Hindi: Sanjay Dutt की फिल्म दाग द फायर से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें”

  1. For the past few days I’ve been a dedicated fan of this amazing site, they deliver superb content for their community. The site owner has real talent engaging audiences. I’m thrilled and hope they maintain their magnificent efforts.

    Reply

Leave a Comment