Flop हुई Sanjay Dutt की फिल्म The Bhootnii, 50 करोड़ के बजट में कमाए सिर्फ इतने करोड़

The Bhootnii Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) 1 मई 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर मेकर्स के साथ-साथ ऑडियंस को भी काफी उम्मीदें लेकिन फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर असफल होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि इस फिल्म के साथ-साथ और भी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी. इन फिल्मों में से बॉलीवुड से अजय देवगन की फिल्म रेड 2, साउथ से हिट: द थर्ड केस और रेट्रो और साथ ही हॉलीवुड की फिल्म थंडरबोल्ट्स भी आई थी. यह भी सबसे बड़ी वजह रही की द भूतनी को ऑडियंस नहीं मिल पा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

The Bhootnii Box Office Collection

सिद्धांत सचदेव के डायरेक्शन में बनी फिल्म द भूतनी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो पॉपुलर वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक द भूतनी ने बीते सोमवार सिर्फ 50 लख रुपए की ही कमाई की थी. इस हिसाब से पहले 5 दिनों के अंदर संजय दत्त स्टारिंग द भूतनी का टोटल नेट कलेक्शन 3.83 करोड रुपए ही हो पाया है.

देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के यह आंकड़े बेहद ही निराशाजनक है. क्योंकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ऑडियंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

Latest OTT Releases This Week: 5 May से 11 May के बीच Netflix और Amazon Prime Video पर आयेंगी ये बेहतरीन फिल्में

Flop हुई Sanjay Dutt की फिल्म The Bhootnii

वैसे भी रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड रुपए के आसपास है और फिल्म के टोटल कलेक्शन और इसके प्रदर्शन को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है.

गौरतलब है कि द भूतनी में संजय दत्त के अलावा मोनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी भी नजर आए हैं. फिल्म में कॉमेडी ठीक ठाक थी लेकिन हॉरर की कमी रह गई. साथ ही इसकी स्टोरीलाइन भी ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने Sanjay Dutt की फिल्म द भूतनी देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment